वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन भी आरोपी के कब्जा से बरामद
16.व 17.सितंबर को अलग-अलग 02 नंबरों से व्हाट्सएप् कॉल की
फिरौती मांगने वाले की पहचान ’ईशान अवस्थी’ के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। सोमवार 19. सितबर को पुलिस चौकी सैक्टर-93 थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर पद पर नौकरी करने वाले व्यक्ति ने शिकायत दी कि 16.व 17.सितंबर को अलग-अलग 02 अज्ञात नंबरों से इसके व्हाट्सएप पर धमकी देते हुए 05 लाख रुपयों की फिरौती मांगने व रुपए नही देने की सूरत में नुकसान भुगतने के लिए तैयार रहने के सम्बंध में दी थी। जिस पर धारा 387, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि निरिक्षक अरविन्द, प्रबन्धक थाना सैक्टर-10 की देखरेख में उप-निरिक्षक ललित, इंचार्ज पुलिस चौकी सैक्टर-93, थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए जबरन उगाही के लिए कॉल करने वाले को 19.सितंबर को काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान ’ईशान अवस्थी’ के रूप में की गई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता/पीड़ित जिस कम्पनी में मैनेजर है उसी कम्पनी में यह हैल्पर की नौकरी करता है। उसको लगता था कि मैनेजर अच्छी सैलेरी कमाता है तो इसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर योजना बनाई और योजना अनुसार इसने शिकायतकर्ता/पीड़ित की पार्किंग में खड़ी गाड़ी के फोटो खेंचकर अपने साथी को भेजे और इन्होंने उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी द्वारा इस वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया मोबाईल फोन भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किया गया है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।