बीती .02 सितंबर को सुमित कुमार को मारी गई थी गोलीइस मामले में अभी तककुल पांच आरोपी किये गए गिरफ्तारशार्प शूटर की पहचान ’बिट्टू शर्मा (उम्र 30 वर्ष)’ के रुप में हुईसाथी यूपी से 03 पिस्टल व 01 देशी कट्टा खरीदकर लाया था फतह सिंह उजालाबोहड़ा कलां/पटौदी। बीती .09 सितंबर को सुमित कुमार निवासी गांव बोहड़ा कलां को कुछ लोगों ने गोली मार दी थी। जिसे मैदान्ता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। इस सम्बन्ध में थाना बिलासपुर में धारा 302, 12बी व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि निरीक्षक अजय कुमार, प्रबंधक थाना बिलासपुर की टीम के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने वाले व वारदात की योजना में संलिप्त रहे आरोपियों के ठिकानों व उनकी पहचान की गई। जिसके आधार पर पुलिस थाना बिलासपुर की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इस मामले में गोली मारने की हत्या की वारदात को अन्जाम देने में शामिल रहे एक मुख्य आरोपी को सोमवार को बिलासपुर चौक के पास से काबू किया गया है। आरोपी की पहचान ’बिट्टू शर्मा (उम्र 30 वर्ष)’ के रुप में हुई। आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि यह व इसके अन्य साथी स्क्रैप का व्यापार करते है। मृतक सुमित कुमार ने स्क्रैप के काम में अपना अच्छा नाम बना लिया था और स्क्रैप के काम को लेकर मृतक सुमित के साथ इनका कंपटीशन था। जिसके कारण इनका आपस में झगङा रहता था तथा इनकी आपस में रंजिश थी। इसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सुमित कुमार ( मृतक) की हत्या करने की योजना बनाई और इनका साथी उत्तर-प्रदेश से 03 पिस्टल व 01 देशी कट्टा खरीदकर लाया तथा योजननुसार इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुमित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किए गए हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे। इससे पहले 05 सितंबर को पुलिस थाना बिलासपुर, की पुलिस टीम द्वारा हत्या की इस वारदात की योजना बनाने में शामिल रहे दो आरोपियों अमित (उम्र 40 वर्ष) तथा भूपेन्द्र उर्फ भोलू (उर्फ 32 वर्ष) को तथा 18.सितंबर को आरोपी हरिन्द्र उर्फ हन्नी व योगेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। अब तक इस मामले में कुल पाच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’ अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation लाठी-डंडों से सामूहिक हमला और मारपीट, एक की मौत मैनेजर को धमका मांगी 05 लाख फिरौती , गिरफ्तार