मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम के द्वारा पटवार घर झाडसा रोड व कृष्णा पैलेस गुरूग्राम की दुकानों में चल रहे पटवारी कार्यालयों पर ओचक निरीक्षण करके की कार्यवाही।

गुरूग्राम, 20.9..2022 – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पटवार घर में पटवारी समय पर नही आते और उनके द्वारा अपने पास रखे गये निजी सहायक लोगों के काम करवाते है। लोगों के काम समय पर नही हो रहे थे। जिस सूचना पर पर टीम मौके पर पंहुची तो सुचना सही थी।

दिनांक 20.9.2022 को सुबह पटवार घर झाडसा रोड व कृष्णा पैलेस गुरूग्राम की दुकानों में चल रहे पटवारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर पटवार घर में कई पटवारी मौके पर हाजिर नही मिले, वहां पर उनके निजी सहायक कार्य करते हुये पाये गये और जो पटवारी हाजिर मिले उनके पास भी उनके निजी सहायक कार्य करते पाये गये।

वहां पर मौजुद पटवारियों से निजी सहायको के द्वारा किये जा रहे काम के बारे में पुछा तो कोई संतोषजनक जबाव नही दे पाया।

पटवारियों का रिकार्ड चैक करने पर कई प्रकार की अनियमिततायें मिली। वहां पर खडे लोगों के द्वारा टीम को बताया गया कि हमारे काम समय पर नही होते क्योकि पटवारी कार्यालय में हाजिर कम रहते है और उनके निजी सहायक हमारे चक्कर कटवाते है।

टीम को देखकर पटवारियों के निजी सहायको को द्वारा अपने कार्यालयों को बंद करने की कौशिश भी की गई। टीम द्वारा पटवार घर में मौजुद लोगों के कामों की जानकारी लेकर उनके काम मौके पर करवाये गये।

औचक निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर पटवारियों व इनके द्वारा रखे निजी सहायकों के द्वारा पटवार घर में की जा रही अनियमितताओं के बारे विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को आगामी कार्यवाही के लिये भेजी जायेगी। मुख्यमंत्री उडनदस्ता के द्वारा भविष्य में इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!