व्यापारियों में मचा हड़कंप ,पुलिस ने सुरक्षा देकर मामलें की तफतीश शुरू कर दी

हांसी ,18 सितम्बर । मनमोहन शर्मा

नारनौंद के एक व्यापारी से बदमाशों द्वारा 10 लाख रुपए की रगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। व्यापारी द्वारा पुलिस को लिखित शिकायत देने पर रंगदारी मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा व्यापारी को सुरक्षा मांगने पर सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है।

व्यापारी अजय कुमार गर्ग ने आज यहां कि बताया कि 2-3 दिन पहले सुबह जब मैंने अपनी दुकान खोली तो दुकान में एक पर्ची मिली। उस पर्ची पर लिखा हुआ था मुझे 10 लाख रुपए फिरौती के तौर पर दे दो। अगर तुमने कोई हुश्यारी की व पुलिस को सूचना दी तथा मुझे पैसे नहीं दिए गए तो मुझे मालूम है कि तेरे बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं। उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मैं एक बार ही कहता हूं।

उसके 2 दिन बाद मोबाइल पर मैसेज आता है।

मैसेज पढ़ने के बाद अजय गर्ग उसके पिता बजरंग गर्ग ने व्यापार मंडल के प्रधान सहित सभी व्यापारियों को एकत्रित कर नारनौंद थाने पहुंचे। लिखित रूप में फिरौती मांगने वाले बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत फ़ैल गई है और जल्द ही फिरौती मांगने वाले को पकड़ने की पुलिस से गुहार लगाई है।

शिकायत के दौरान नारनौंद थाना प्रभारी ने कहा कि फिरौती मांगने वालों के खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी को पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रदान करके तफतीश शुरू कर दी है ।

इसके बाद व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर नारनौंद में एक कार्यक्रम के दौरान पधारे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से मिल पूरे मामले की जानकारी दी। व्यापारियों की बात सुनने के साथ ही कैप्टन ने कहा कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द ही फिरौती मांगने वालों पर शिकंजा खींचने की बात का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के व्यापारियों में व्यापार मंडल के प्रधान राजवीर खेड़ी वाला, कृष्ण सिंगला, धर्मपाल मित्तल, सुभाष सिंगला, शीलू लोहिया, कुलदीप फौजी, सरदार गुरदीप सिंह, पार्षद संदीप शर्मा पार्षद कुलदीप गौतम बजरंग दास गर्ग सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!