ईको गाड़ी किराए पर लेकर चालक को गोली मार कर गाड़ी लूटीआरोपियों की पहचान पंकज व हितेश उर्फ हन्नी रेवाड़ी के रूप में की पंकज को मुंबई से तो हितेश उर्फ हन्नी को पटौदी से गिरफ्तार किया फतह सिंह उजालापटौदी। बीती 24 मार्च को पुलिस थाना पटौदी में एक सूचना पडासोली रोड पर गाँव मऊ-लोकरा के नजदीक एक व्यक्ति का शव पड़े होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम तुंरत घटनास्थल पर पहुँच गई, जहाँ पर एक व्यक्ति का शव मिला, जिसके व सिर में गोली लगी हुई थी। पुलिस टीम को मृतक की जेब से एक पर्स मिला , जिसमें एक ड्राइविंग लाईसेंस जिस पर राकेश गुर्जर निवासी श्यामपुर, जिला अलवर लिखा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा प्रबन्धक थाना बहरोड के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस की थ्ैस्, फिंगरप्रिंट व सीन ऑफ क्राईम की टीमों को बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते बताया कि कुछ समय बाद मृतक का भाई बाबुलाल अपने परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुँचा और मृतक की पहचान अपने छोटे भाई राकेश के रूप में करते हुए शिकायत के माध्यम से पुलिस को बताया कि छोटा भाई (मृतक राकेश) ने करीब एक माह पहले एक ईको गाड़ी खरीदी थी। जिसे वह बुकिंग पर व सवारियों में चलाता था। 23. मार्च की रात को समय करीब 10 बजे गाँव की एक दुकान पर बैठा इसका भाई बता रहा था कि वह बुकिंग लेकर जाएगा। 24. मार्च की समय सुबह 8 बजे पुलिस थाना पटौदी से फोन आया कि उसके भाई राकेश को किसी ने गोली मारी हुई है । वह अपने परिवार सहित मौके पर पहुंचा और देखा इसके भाई की किसी ने गोली मारकर हत्या की हुई है। इसके भाई का मोबाईल फोन व उसकी ईको गाड़ी नही मिली। इस सम्बन्ध में धारा 394, 397, 302 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित किया गया। इस मामले में निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10 व पुलिस टीम थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने सँयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियोग में ईको चालक की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को काबू करके बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान ’पंकज (25 वर्ष) व हितेश उर्फ हन्नी (उम्र 23 वर्ष) दोनों निवासी रामपुरा, रेवाड़ी’ के रूप में हुई। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान की देखरेख म सीआईएं सैक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने 12. सितंबर को आरोपी पंकज को मुंबई से गिरफ्तार करके राहदारी रिमाण्ड पर लिया गया व 15. सितंबर को अदालत में पेश कर 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया । ’आरोपी हितेश उर्फ हन्नी को पुलिस थाना पटौदी, की पुलिस टीम ने 13. सितंबर को पटौदी से गिरफ्तार करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया।’ पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये लूटपाट के इरादे से घूमते हुए बहरोड़, राजस्थान पहुँच गए, जहां पर मृतक/ईको चालक सवारी के इंतजार में खड़ा था । इन्होंने उससे बात करके दिल्ली जाने के लिए गाड़ी बुक कर ली। ये दोनों चालक के साथ ईको गाड़ी में सवार होकर दिल्ली के लिए चल दिए और इन्होंने गाड़ी चालक को धारूहेड़ा से पटौदी जाने वाले रास्ते से चलने के लिए कहा और लोहचबका गाँव पटौदी का एरिया के पास आकर इन्होंने गाड़ी चालक से गाड़ी छीनने का प्रयास करते हुए हितेश उर्फ हन्नी ने चालक को गोली मार दी और गाड़ी लेकर चले गए। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा छीनी गई ईको गाड़ी का तेल खत्म होने पर ये गाड़ी को सालाहेड़ी, मेवात में गाड़ी को छोड़कर चले गए। आरोपी पंकज के खिलाफ पहले भी थाना धारूहेड़ा (रेवाड़ी) में लड़ाई-झगड़ा करने का एक मामला दर्ज है। आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। Post navigation एक विदेशी व साथी करोड़ो की हेरोइन सहित गिरफ्तार गुरुग्राम में शिक्षण संस्थानों की 100 मीटर परिधि में तम्बाकू बिक्री पर रोक, धारा 144 लगाने के दिए आदेश