1.308 केजी हेरोईन, 1.390 केजी कैफेन व 0.993 केजी सफेद कैमिकल बरामदआरोपियों की पहचान ’असिकुल शेख व निसार अहमद के रूप में हुई फतह सिंह उजालागुरूग्राम। शुक्रवार को पुलिस थाना सैक्टर-5 गुरुग्राम में तैनात उप-निरीक्षक सुभाष ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नजदीक शीतला माता मंदिर गुरुग्राम गाँव मे स्थित एक बिल्डिंग से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थाे सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान ’असिकुल शेख (पश्चिम-बंगाल) व निसार अहमद (अफगानिस्तान)’ के रूप में हुई। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद होने और व आरोपी निसार अहमद के पास वैध वीजा ना होने और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट दृ तथा विदेेशी अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम में मामला दर्ज करके आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा ’आरोपियों के कब्जा से 1.308 किलोग्राम हेरोईन (स्मैग), 1.390 किलोग्राम कैफेन व 0.993 किलोग्राम सफेद कैमिकल बरामद’ किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ करते हुए जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation जजपा से भाजपा में जाने वालों को जजपा नेताओं ने खूब कोसा पटौदी क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार