डिप्टी सीएम के विशेष सहायक महेश के खिलाफ मिली शिकायतेंहाईकामन के विश्वास का गला घोंट पार्टी से विश्वासघात कियाडिप्टी सीएम दुष्यंत ने 1 सितंबर को महेश को पद से हटा दिया फतह सिंह उजालागुरुग्राम । जजपा गुरुग्राम के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता मे पार्टी पर निराधार आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने वालो पर जमकर निशाना साधा । सवाल के जवाब में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने कहा कि कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से मीडिया के माध्यम से लोगो को बरगलाने का काम कर रहे हैं। डिप्टी सीएम के विशेष सहायक के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व पार्टी हाईकमान को दक्षिणी हरियाणा के कार्यकर्ता लगातार उसके गलत कामों के बारे में शिकायत कर रहें थे । इसकी शिकायत सही पाए जाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने 1 सितंबर को उसको पद से हटा गया था व पार्टी के निष्काषित करने की तैयारी चल रही थीं। जिसकी भनक लगते ही इसने पार्टी पर निराधार आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने का ढोंग किया, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता हैं। इसीलिए इसको डिप्टी सीएम का विशेष सहायक बनाया था , लेकिन इसने पार्टी हाईकामन के विश्वास का गला घोंट कर पार्टी के साथ विश्वासघात किया । साथ ही साथ पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया । दो लोग ही जजपा के बाकी का संबंध नहीमहेश चौहान के साथ जितने भी लोगों बीजेपी में गए, उनमें से एक दो लोग ही पार्टी के कार्यकर्ता थे । बाकी किसी का पार्टी से कोई संबंध नहीं था , जजपा पार्टी का संगठन आज भी चट्टान की तरह मजबूत हैं । इन्होंने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ को पूरी तरह से दरकिनार कर पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया था। इनके जाने से पार्टी संगठन पर किसी तरह का कोई असर नहीं होगा तथा पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओ के बलबूते जल्द से जल्द मजबूत संगठन बनाया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचार सचिव व प्रवक्ता दलबीर धनखड, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, हल्का अध्यक्ष बादशाहपुर वेस्ट नरेंद्र दहिया, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जगमोहन ठाकरान, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, अशोक सरपंच, रविंदर कटारिया, पवन धनकोट आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation गुणवत्तापूर्ण लोक सेवाएं प्रदान करने तथा शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार को लेकर हिपा में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया मंथन एक विदेशी व साथी करोड़ो की हेरोइन सहित गिरफ्तार