सोहना वार्ड नंबर 9 पानी निकासी समस्या से बदहाल, गलियों में खड़ा पानी…… बीमारी फैलने की आशंका

सोहना/बाबू सिंगला 

सोहना नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 9,जखोपुर में नागरिक पानी निकासी समस्या के त्रस्त है। वार्ड की गलियों में महीनों से गंदा व दूषित पानी खड़ा हुआ है। जिसके कारण भयंकर बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। वही नगर परिषद व पब्लिक हेल्थ विभाग ने आज तक भी दूषित पानी को निकालने की सुध नहीं ली है। जिसके कारण वार्ड वासियों में भारी रोष व गुस्सा पनप रहा है। लोगों ने जल्द ही पानी निकासी ना होने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

कस्बे के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले नागरिक घरों में कैद होकर रह गए हैं। वार्ड की गलियों में सीवर का गंदा व दूषित पानी खड़ा हुआ है। जिसको आज तक भी निकाला नहीं गया है। बताते दे कि गत दिनों प्रशासन ने टूटी सड़क को दुरुस्त किया था। जिसका मलवा व मिट्टी सीवर के पाइप लाइन में चली गई थी। जिससे सीवर लाइन चोक होकर रह गई है तथा नालियों में सीवर का गंदा पानी गलियों में खड़ा है। ऐसा होने से लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे भी गंदे पानी में से गुजर कर स्कूल आ जा रहे हैं। वार्ड के नागरिक भजनलाल,भूपेंद्र जांगड़ा,बाबू,किशन लाल,दीपक,सुभाष, सुनील आदि ने बताया कि उक्त समस्या की शिकायत वार्ड पार्षद को भी अवगत करा दी है किंतु जिसका समाधान आज तक भी नहीं हो सका है। जिसके कारण वार्ड में बीमारियां फैलने लगी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी निकासी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Previous post

गृह मंत्री अनिल विज का हुड्डा पर तंज, बोले  ‘हुड्डा की उम्र हो गई, उन्हें अपना चश्मा ठीक कराना चाहिए’

Next post

गुरुग्राम विवि में ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ पुस्तक पर एक दिवसीय बुद्धिजीवी सम्मेलन  का आयोजन

You May Have Missed

error: Content is protected !!