किसान महापंचायत में पूरे भारतवर्ष से किसानों को बुलाया गया है इस महापंचायत से किसान सरकार से आरपार की लंबाई लड़ेंगे, क्षेत्रीय विधायक बार-बार किसानों के साथ छल कर रहे हैं गुरुग्राम, 13 सितंबर। मिलकर लड़ेंगे साथ लड़ाई जमीन बचाओ-किसान बचाओ संघर्ष कमेटी अट्ठारह सौ 10 एकड़ जमीन ,सहरावन कुकडोला, फजलवास ,पूखरपुर मोकलवास, खरखड़ी ,बासलांबी की 1128 एकड़ जमीन ,अहिर रेजीमेंट के लिए आंदोलनरत सयूंक्त अहिर रेजीमेंट मोर्चा ,ने दक्षिणी हरियाणा में हरियाणा सरकार जो किसानों का शोषण कर रही है उसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है. दक्षिणी हरियाणा की आन- बान -शान के लिए तीनों ने 18-09- 2022 को एक किसान महापंचायत का आयोजन पचगांवाचौक पर करने का निर्णय लिया है इस किसान महापंचायत में पूरे भारतवर्ष से किसानों को बुलाया गया है इस महापंचायत से किसान सरकार से आरपार की लंबाई लड़ेंगे, क्षेत्रीय विधायक बार-बार किसानों के साथ छल कर रहे हैं किसानों के साथ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं इससे किसानों में भारी रोष है. आज धरना स्थल पर कमेटी के प्रधान रोहताश यादव सत्यदेव शर्मा सरपंच कासन राजवीर यादव मानेसर ,स्योचंद सरपंच शिकोहपुर ,प्रकाश यादव शिकोहपुर ,कर्मवीर कासन कुलदीप कासन, ओम सिंह मास्टर जाटोली राजेश यादव मोकलवास नरदेव यादव खोह , धर्मवीर पार्षद मानेसर हवलदार मोतीलाल कासन धर्मपाल यादव कैलाश यादव, उमेश यादव मानेसर मास्टर बलवीर यादव ,राजेश पंडित जी विजय सरपंच नाहरपुर ,कमल शर्मा कासन , रमेश चौहान ,रोशन लाल थानेदार भूपेंद्र बंटी रमेश प्रधान आदि किसान धरना स्थल पर इकट्ठा हुए सभी ने निर्णय लिया की 18 नौ 2022 को किसानों की महापंचायत को सफल बनाने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे Post navigation …मचा- हड़कंप पांच सितारा होटल, द लीला में बम की सूचना सीएम की घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा, संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक