गांव बोहड़ाकला में 20 करोड़ के विकास कार्य के शिलान्यास-उद्घाटन
नारियल फोड़ 15 लाख से बनने वाली गली का किया गया शुभारंभ
मानेसर को सबडिवीजन बनाकर सीएम ने दिया एक और तोहफा

फतह सिंह उजाला

पटौदी । केंद्र में भी और हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है । ऐसे में डबल इंजन सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य बिना किसी बाधा के और भेदभाव के शहर से लेकर देहात तक किए जा रहे हैं । सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा की बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए जा रहे विकास कार्य मील का पत्थर साबित होंगे । यह बात पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में 20 करोेड़ रूपए की लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं।

इससे पहले गांव में पहुंचने पर एमएलए एडवोकेट जरावता गांव के निवर्तमान सरपंच यादवेंद्र शर्मा गोगली, सत्य प्रकाश , पूर्व जिला पार्षद सुशील चौहान , गुरमीत सिंह, मास्टर सूरजपाल, कैप्टन गोकुल सिंह, मेहर चंद गांधी, महेश सैनी, श्याम लाल सैनी, शीलू चौहान सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा ढोल बाजे से अगुवाई करने के उपरांत पगड़ी बांधकर पारंपरिक अभिनंदन किया गया ।

इस मौके पर एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता ने अपने संबोधन में कहा कि जितने अधिक विकास कार्य सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान , कभी पिछड़े कहे जाने वाले पटौदी क्षेत्र में किए जा रहे हैं। यह तमाम विकास कार्य अपने आप में मील का पत्थर साबित होंगे । वही इस सरकार के कार्यकाल में किए गए कार्य अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी साबित होंगे। उन्होंने कहा भविष्य की जरूरत और लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ही विकास की तमाम योजनाएं-परियोजनाएं योग्य और अनुभवी अधिकारियों से चर्चा करके तैयार की जा रही है । इसके साथ ही अन्य लोगों से भी जनहित के विकास कार्यों में उनकी राय भी ली जा रही है । उन्होंने कहा सबसे पहले मानेसर को नगर निगम बनाकर सीएम मनोहर लाल के द्वारा पटौदी क्षेत्र की जनता को कृतार्थ किया गया। अब मानेसर को सबडिवीजन बनाकर और अधिक सहूलियत पटौदी क्षेत्र के ही औद्योगिक इलाके मानेसर नगर निगम में रहने वाले लोगों को मिल सकेगी। छोटे-छोटे कार्याे के लिए अब मानेसर क्षेत्र के लोगों को 15-16 किलोमीटर दूर गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा ।

इसी कड़ी में उन्होंने कहा पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका सहित आसपास के 10 गांवों को मिलाकर पटौदी मंडी नगर परिषद बनाया जा चुका है । पटौदी क्षेत्र में 1 वर्ष के दौरान सबसे अधिक करीब एक दर्जन विभिन्न स्कूलों को अपग्रेड किया गया। नया कॉलेज रिकॉर्ड समय में आरंभ किया गया , जहां पर अब पटौदी क्षेत्र के विशेष रूप से ग्रामीण अंचल के युवा छात्र वर्ग एडमिशन लेकर अपने सपनों को साकार कर सकेंगे । उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल , रोजगार जैसी मूलभूत जरूरत पर हरियाणा सरकार और पटौदी क्षेत्र पर विशेष रूप से मेहरबान सीएम मनोहर लाल खट्टर की नजर बनी हुई है ।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का आह्वान किया कि जो विकास की गति और कार्य इस समय किए जा रहे हैं तथा अनेक परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं , उन सभी को पूरा करने या फिर साकार करने के लिए एक बार फिर से ऐसी ही सरकार की जरूरत है। जिस प्रकार से मौजूदा समय में हरियाणा प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार आम जनमानस के सपनों को साकार कर रही है । उन्होंने गांव बोहडाकलां  के लोगों का अपने अभिनंदन के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!