मेवात – नूंह जिले में दिव्यांग महिला से यौन संबंध बनाने की मांग करने और उसे आपत्तिजनक संदेश भेजने के आरोप में एक पुलिस उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने फिरोजपुर झिरका थाने में अपनी ससुराल के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप है कि इस मामले का जांच अधिकारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद मदद के बहाने महिला को फोन पर अश्लील संदेश भेजने लगा.

महिला ने उपनिरीक्षक के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसने उसे थाने बुलाया और एक लाख रुपये मांगे. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी उसे व्हाट्सऐप वीडियो कॉल करने लगा और गाली-गलौज के साथ ही अश्लील बातें करने लगा. दिव्यांग महिला ने आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक उस पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा और ऐसा न करने पर मामला बिगाड़ने की धमकी देने लगा.

शुक्रवार को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया
पुलिस ने कहा कि कॉल और संदेशों के सत्यापन के बाद आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाने में बृहस्पतिवार शाम भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया जिसे शुक्रवार को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

error: Content is protected !!