भाजपाई समझ नहीं पा रहे अब कैसे करें कांग्रेस का विरोध
पंकज डावर ने कहा हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने वाली भाजपा की राजनीति का खात्मा करेगी भारत जोड़ो यात्रा

गुड़गांव 10 सितंबर – पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए शुरू की गई है, इस यात्रा की शुरुआत के बाद से ही भाजपा के नेता सदमे में है, यह कहना है कांग्रेसी नेता पंकज डावर का.

पंकज डावर ने कहा कि भाजपा ने अब तक हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके अलग-अलग समुदायों को आपस में लड़ा कर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने का कार्य किया था, लेकिन देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जिससे परेशान जनता को अब पता चल गया है कि भाजपा सिर्फ आपस में लड़ाने का काम कर सकती है, देश का सही विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है.

पंकज डावर ने कहा कि हमारे राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा हमारे देश की नदियों के समान है, जिस तरह से हमारे देश की सभी नदियां एक जगह मिलकर संगम बनती है, उसी तर्ज पर राहुल गांधी जी द्वारा शुरू की गई पदयात्रा सभी समुदायों को जोड़कर आपसी भाईचारे को मजबूत करने का काम करेगी, साथ ही देश की एकजुटता और अखंडता को मजबूत करने का काम करेगी.

पंकज डावर ने कहा कि अब भाजपा के नेता भी इस यात्रा के स्वरूप को जानने के बाद सदमे में है, उनके पास अब कोई ऐसा मुद्दा भी नहीं बचा है जिससे वह कांग्रेस को झूठे आरोपों में बदनाम कर सकें, क्योंकि उन्हें भी देश में तेजी से बदलती राजनीतिक स्थिति का आभास हो चुका है और पता चल चुका है कि अब झूठ की राजनीति का पूरे देश से सफाया होने जा रहा है.

पंकज डावर ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देश के सभी नागरिकों में जोश उत्साह देखने को मिल रहा है, हर कोई चाहता है कि भारत जोड़ो यात्रा उनके गृह जिले उनके क्षेत्र से होकर निकले और देश के सभी लोग इस यात्रा में अपना योगदान दे सकें, लेकिन इस यात्रा की पहले से तय रूट के हिसाब से यात्रा जिन जिलों में नहीं पहुंच पा रही है उस जिले के लोग अब अपने प्रदेश के उन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं जहां यात्रा पहुंचने वाली रहती है.

पंकज डावर ने कहा कि आज तक देश का कोई भी राजनेता इतनी बड़ी पदयात्रा नहीं कर पाया है, देश के लिए गांधी परिवार ने जो कुर्बानी दी है और आज जिस तरह से राहुल गांधी इतनी बड़ी यात्रा करके एक अलग ही इतिहास बनाने का काम कर रहे हैं, इस इतिहास को हमारा देश कभी भुला नहीं पाएगा, हमारी आने वाली पीढ़ियां राहुल गांधी की इस यात्रा को बखूबी याद करेंगी और अपनी दूसरी पीढ़ियों को बताएंगे कि राहुल गांधी ने किस तरह से अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की पदयात्रा की है,

error: Content is protected !!