भगवान वामन ठाकुर जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गईश्रद्धालुओं द्वारा वामन भगवान को श्रद्धानुसार फल-मिष्ठान भेंटप्रसाद चढ़ा विश्व शांति-परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी फतह सिंह उजालापटौदी। जलझूलनी एकादशी के अवसर पर हैरीटेज सिटी फरूखनगर में भगवान वामन ठाकुर जी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई । इसका शुभारम्भ अशोक शर्मा ने रीबन काट नारियल फोङकर व वामन भगवान की मंगल आरती करके किया। मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा मुख्यअतिथि का फूलमालाओं, पगडी व पटका पहना कर भव्य स्वागत किया । रथ शौभा यात्रा बैंडबाजे, डीजे और विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकिया के साथ प्राचीन लाला लेखराज मंदिर से शुभारम्भ किया गया । शहर को विभिन्न स्थानों से रथ शोभा यात्रा अनाज मंडी पहुंची । जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने वामन भगवान को श्रद्धा अनुसार फल, फूल, मिष्ठान आदि का प्रसाद चढ़ा कर विश्व शांति और परिवार की खुशहाली की दुआ मांगी। मुख्यअतिथि अशोक शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म शास्त्रों और पुराणों में एकादशी व्रत को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। भगवान विष्णु को समर्पित ये तिथि साल में 24 बार आती है। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद पड़ने वाली एकादशी तिथि को जलझूलनी एकादशी कहते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। इसे पदमा और परिवर्तनी एकादशी भी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है। भगवान वामन ने असुर सम्राट बली से तीन पग जमीन दान में मांगी और फिर दो कदम में ही समस्त सृष्टि को नापने के बाद तीसरा कदम राजा बली की इच्छा अनुसार सिर पर रख कर उसकों अपने दिव्य दर्शन देकर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान किया था। उन्होने बताया कि जलझुलनी एकादशी का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। इस मौके पर लाला लेखराज मंदिर के पुजारी रमेश चंद शर्मा, थाना प्रभारी जितेन्द्र बोहत, नपा के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश गोयल, पूर्व उपाध्यक्ष डा० विजय गोयल, मोती लाल लम्बरदार,संजय गोयल, सुभाष चंद तायल, रमेश चंद तायल, अग्रवाल सभा प्रधान गोबिंद राम गर्ग, पूर्व प्रधान अमरनाथ गोयल, राजकुमार शर्मा, मार्किट कमेटी के वाईस चेयरमैन बिरेन्द्र गुप्ता, हार्डवेयर यूनियन के प्रधान अशोक बंसल, राहुल तायल, कपिल तायल, उदय चंद शर्मा, महेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, अजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, महेश बंसल, सुनील गुप्ता, राजू मंगला, राजेश गर्ग आदि मौजूद थे । Post navigation … अब सीनियर स्टूडेंट ही सहपाठियों के बने हुए है अध्यापक पटौदी नागरिक अस्पताल….. सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र की विजिट के साइड इफेक्ट, डॉक्टर बेलगाम