मां तरस रही है अपने कलेजे के टुकड़े को वापस लाने के लिए रोहतक पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल.. अपह्रत बालक की बरामदगी को लेकर एसपी से मिले उद्योगपति रोहतक, 31 अगस्त। शहर के सेक्टर-तीन स्थित निजी स्कूल के बाहर से गत वीरवार दोपहर अपह्रत हुए छह वर्षीय लवयांश का एक सप्ताह बाद भी कोई भेद नहीं लग पाया है। जल्द से जल्द उसकी सुरक्षित बरामदगी की मांग को लेकर रोहतक आईडीसी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना से मिला। उद्योगपति जितेंद्र बल्हारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने वालों में .रोहतक आईडीसी एसोसिएशन के प्रधान एस के खटोड, चेयरमैन सुरेन्द्र सानेवाल, नवदीप, जयभगवान बंसल, अनिल गुगणानी, नरेंद्र पहलवान, कुलतार मलिक, सुरेन्द्र दांगी व अमन दांगी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान उन्हें समूची घटना की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द बच्चे को सुरक्षित बरामद करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने आईडीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस बच्चे को ढ़्ंढने में लगी है और जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा। ध्यान रहे कि घटना की खबर मिलने पर विदेश से लौटी लवयांश की मां निहारिका आरोपियों द्वारा बच्चे को नुकसान पहुंचाने की आशंका पहले ही जता चुकी है। Post navigation मुख्यमंत्री नौकरियों की ऑनलाइन बोली लगवा ले ताकि डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा हो जाए: नवीन जयहिंद हमें ब्राह्मण होने पर गर्व होना चाहिए जिस जाति में महान वीर ओर बलिदानी पैदा हुए : नवीन जयहिंद