बंटी शर्मा

रोहतक – नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री खट्टर पर प्रदेश में फैली हुई बेरोज़गारी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और प्रदेश के सत्ताधारी एव उनको समर्थन दे रहे विधायक नौकरियों की खुली बोली लगवा रहे हैं इससे तो अच्छा हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी नौकरियों की ऑनलाइन खुली बोली लगवा ले ताकि प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा हो जाये

जयहिंद ने प्रदेश के 25 लाख बेरोजगारो के लिए एक बार फिर हल्ला बोलने बारे ओर बेरोजगारो की आवाज बनकर मैदान में आने की बात कही जयहिंद ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री को नौकरियों की ओपन बोली लगवानी शुरू कर देनी चाहिए ताकि सरकार के पास पैसे भी आ जाये और बेरोजगारो को सरकारी नौकरी भी मिल जाए

गौरतलब हैं कि एक बड़े अखबार ने प्रदेश में चल रहे सरकारी नौकरियों में पैसे के लेंन देन का बड़ा खुलासा किया हैं ओर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक के बेटे और भाजपा सरकार के नेता द्वारा हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से सरकारी नौकरी की बाते सामने आने के बाद एव 49 लाख रुपये देने के बावजूद सब इंस्पेक्टर के पद और नौकरी नही मिलने की चर्चाएं जोरो पर चली हुई हैं ओर भाजपा के एक नेता द्वारा 20 करोड़ रुपये तक लेने की बात सामने आई हैं

इस खुलासे के बाद जयहिंद ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कटाक्ष किया और कहा कि मुख्य को सरकारी नौकरियों के लिए ऑनलाइन बोली लगवानी चाहिए क्या पता 50 लाख की बजाए नौकरियों के लिए 1 करोड़ रुपये देने वाले भी मिल जाये और इससे प्रधानमंत्री जी का ऑनलाइन डिजिटल इंडिया का सपना भी पूरा हो जाएगा

गौर करने योग्य बात हैं विधायक गोलन के बेटे ने पंचकूला 14 सेक्टर थाने में 5 जुलाई को इस मामले में केस दर्ज कराया था ओर इसी एफआईआर न 270 से इस मामले की सेटिंग की कड़ियाँ खुली जिससे इतना बड़ा खुलासा हुआ

error: Content is protected !!