बंटी शर्मा

रोहतक। बीते गुरुवार रोहतक के सन सिटी सेक्टर 35 में स्थित महर्षि अत्रि ऋषि के वार्षिक उत्सव में पहुंचकर नवीन जयहिंद ने महर्षि अत्रि ऋषि जी का आशिर्वाद लिया। वहा उपस्थित श्रदालुओ से बात करते हुए नवीन जयहिंद ने बताया कि ब्राहमण बलिदानी होता है हमारे बुजुर्गो ने बलिदान दिया है इसीलिए लोग हमे दादा कहते हैं भगवान परशूराम ने फरसा अन्याय के खिलाप उठाया था हमे अपने पूर्वजों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए |

जयहिंद ने क्रांतिकारी मंगल पांडे के बारे में बताते हुए कहा देश की आजादी में क्रांति की पहली गोली मंगल पाडे ने चलाई थी, चंद्र शेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया था पेशवा बाजीराव ने अपनी जिंदगी में 45 युद्ध लड़े थे और एक भी युध्द नही हारा था पानीपत की लड़ाई पेशवाओ ने लड़ी थी समाज अपना हक लड़कर लेना सिख ले। समाज को सभी राजनीतिक,आर्थिक तरह से मजबूत होना पड़ेगा

जयहिंद ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा हमारा समाज कायर नहीं है बलिदानी है जो समाज सड़क पर उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़ेगा वो समाज आगे जाएगा । हमे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए ताकि समाज मे भाईचारे की भावना बनी रहे समाज के बलिदानियो ने समाज के सभी वर्गों के लिए ही अपनी कुर्बानी दी थी समाज के दूसरे वर्गों की रीस करो ना कि उनसे ईर्ष्या करो

पहरावर की विवादित जमीन की बात करते हुए नवीन जयहिंद ने बताया जब ब्राह्मण समाज के लोग फरसे उठाकर पहरावर पहुंचे थे तो लोगो ने अपने दम पर वहा कब्ज़ा किया था और वहा पर समाज का बोर्ड और फरसा और त्रिशूल गाड़कर भगवान परशुराम मंदिर की नीव रखी थी और अब वहा भगवान परशुराम का मंदिर बनेगा। हमारे समाज के लोग 13 साल तक सरकार के सामने धक्के खाते रहें पर सरकार ने जमीन नही दी थी बाद में लोगो ने अब अपना कब्ज़ा कर लिया है

जयहिंद ने ब्राह्मणों के दो खिलाड़ी सूरज शर्मा और रोनित शर्मा का जिक्र करते हुए कहा उन दोनो लड़कों ने न सिर्फ़ ब्राह्मण समाज का बल्कि पुरे हरियाणा और भारत देश का नाम रोशन किया है

error: Content is protected !!