दाल ही काली नही हैं प्रदेश की पूरी सरकार ही काली हैं – नवीन जयहिंद बंटी शर्मा चंडीगढ़ – सोनाली फोगाट की मौत के मामले में सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है। चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोगों को आंशका है कि सोनाली की मौत एक साजिश के तहत की गई थी और इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल है | जयहिंद ने कहा कि सरकार अपनी ही महिला नेत्री की मौत की सीबीआई जांच कराने से क्यों कतरा रही है | सरकार पूरे मामले में किसे बचाने की कोशिश कर रही है | वही सोनाली फोगाट का पूरा परिवार उसकी मौत पर शंका जाहिर कर चुका है | जिसमे साफ़ है कि पीए तो सिर्फ छोटी मछली है अगर सीबीआई जाँच हुई तो मगरमच्छ जरुर पकड़े जायेंगे | आखिर सरकार अपनी ही महिला नेत्री को न्याय दिलाने से क्यों भाग रही है | अगर सरकार ने सीबीआई जाँच के आदेश नहीं दिए तो जनता को सरकार की मंशा पर शक होगा | नवीन जयहिन्द ने सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की क्या मजबूरी रही है जो मुख्यमंत्री ने तुरंत सीबीआई जांच के आदेश नही दिए। जयहिन्द ने कहा ऐसा लगता है कि पूरी की पूरी दाल के साथ-साथ यह सरकार भी काली है। मुख्यमंत्री किन लोगों को बचाना चाहते हैं मुख्यमंत्री जी जब अपनी ही पार्टी की नेत्री को इंसाफ दिलाने के लिए तुरंत सीबीआई जांच के आदेश नही दे सकते तो पूरे हरियाणा के लोगो को क्या इंसाफ दिलाएंगे। साथ ही जयहिन्द ने कहा सरकार बताए कि सोनाली के कफ़न के नीचे किन लोगों के राज दफना रही है किन लोगों को बचा रही है। साथ ही जयहिन्द गृह मंत्री अनिल विज को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वैसे तो गृह मंत्री गब्बर सिंह गब्बर सिंह का प्रचार करते रहते हैं अब कहा गया गब्बर सिंह जो अपनी ही पार्टी की नेत्री को इंसाफ नही दिला सकता है अगर सच में गब्बर सिंह होते तो 5 मिनट में ही सीबीआई जांच के आदेश दे देते जयहिन्द ने कहा सरकार और मुख्यमंत्री को इतनी लेट सीबीआई जांच न करवाकर बल्कि तुरंत प्रभाव से सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए थे और अब तो सोनाली के पिए के परिवार वाले ओर उनके गांव वाले भी सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं ओर साथ ही जयहिन्द ने कहा पूरे मामले की सीबीआई और हाईकोर्ट के जज से जांच होनी चाहिए। नवीन जयहिन्द ने बताया कि पूरे मामले की प्लानिंग साजिश चंडीगढ़ में बैठकर हुई है और मौत गोवा में हुई है मुख्यमंत्री के हाथ में है सीबीआई जांच के आदेश देने, सोनाली के परिवार ने बताया था कि तीन दिन तक तो गोवा पुलिस ने हमारी एफआईआर भी दर्ज नही की तो कोनसी जांच कर रही है गोवा पोलिस, साथ ही जयहिन्द ने बताया कि अब तो सोनाली की 15 साल की लड़की की जान को भी खतरा है सोनाली फोगाट ने 10 अगस्त को एक ट्विट भी किया था | जिसमे साफ है कि उन्हें किसी से अपनी जान का खतरा था , ऐसे में उन्हें कौन डरा रहा था सोनाली जी को और किसका शिकार करने वाली थी सोनाली फ़ौगाट । क्या ख़तरा महसूस हो रहा था सोनाली को इसकी भी सीबीआई जाँच हो वरना सच दबा दिया जाएगा और मौत रहस्य बन जाएगी। सरकार तुरंत जाँच के आदेश दे। Post navigation आरटीआई सूचना : भाजपा खट्टर राज में हर स्तर पर शिक्षा ढांचा सुनियोजित ढंग से कमजोर हुआ है : विद्रोही पंचायत मंत्री के निजी सचिव ने उड़ाई मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां