– जिला प्रशासन, नगर निगम गुरूग्राम एवं कलाग्राम सोसायटी द्वारा आयोजित प्रथम कलाग्राम-कला सम्मान की शहर में चर्चा– उपायुक्त एवं कलाग्राम सोसायटी के चेयरमैन निशांत कुमार यादव द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में 25 कलाकारों को किया गया सम्मानित गुरूग्राम, 29 अगस्त। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं कलाग्राम सोसायटी द्वारा जिला में पहली बार आयोजित कलाग्राम-कला सम्मान की शहर में चारों ओर चर्चा हो रही है, वहीं सम्मान पाने वाले गुरूग्राम के कलाकार जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं कि वे देश-विदेश में काफी बार सम्मानित हो चुके हैं, लेकिन अपने ही शहर में सम्मान पाकर उन्हें बेहद ही खुशी का अहसास हो रहा है। ज्ञात हो कि शनिवार को आयोजित कलाग्राम-कला सम्मान में जिला उपायुक्त एवं कलाग्राम सोसायटी के चेयरमैन निशांत कुमार यादव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा अलग-अलग श्रेणी में जिला के 25 कला-ममज्र्ञों को सम्मानित किया गया था। इनमें नृत्यए थिएटर, संगीत, विजुअल आर्टस, फिलम्स एवं डॉक्यूमैंट्री आदि से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं। जिला प्रशासन द्वारा 5 श्रेणियों में सम्मानि दिए गए, जिनमें कलागौरव सम्मान, कला रत्न सम्मान, कला निधि सम्मान, कला कर्णधार सम्मान व विशेष श्रेणी सम्मान दिए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष रूप से द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 के प्रोफेसर्स एवं विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। उपायुक्त द्वारा कलाग्राम-कला सम्मान के एडवाईजरी पैनल के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इनमें एसडीएम अंकिता चौधरी, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव, कलाग्राम सोसायटी से शिखा गुप्ता, नगर निगम गुरूग्राम के जनसंपर्क अधिकारी एसएस रोहिल्ला, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय की प्रो. डा. मीनाक्षी पांडे, स्पिक मैके से शिल्पा सोनल व राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 से प्रो. डा. लोकेश शर्मा शामिल थे। इन्हें मिला सम्मान : समारोह में जयश्री आचार्य को कत्थक, वाणी भल्ला पाहवा को मोहिलीअट्टम, शोभना झा को कत्थक, प्रिया वैंकटरमन को भरतनाट्यम व गीतांजलि आचार्य को ओडिसी नृत्य के लिए कला गौरव सम्मान से नवाजा गया। इनके साथ ही थिएटर कलाकार मोहन कांत व आशुतोष सेलत, संगीत में सुधांशु बहुगुणा व गीतेश मिश्रा, विजुअल आट्र्स में संगीता सिंह, संगीता मूर्ति व गोपाल नामजोशी, फिल्मस एवं डॉक्यूमैंट्री में सविता राज एव राज हीरेमठ को भी कला गौरव सम्मान प्रदान किया गया। ज्योत्सना राणा को संगीत, जगन्नाथ पांडा को आर्टस, रूपचन्द को आट्र्स, पंडित विजय शंकर को संगीत, महेश वशिष्ठ को थिएटर में कला रत्न सम्मान दिया गया। बीएन आर्यन व आदित्य आर्य को कला निधि सम्मान दिया गया। ऋषि शर्मा, आनन्दी रे व अनुशिका चौधरी को कला कर्णधार सम्मान से नवाजा गया। विशेष श्रेणी में दीपाश्रम अनाथालय के शिवालाल को विजुअल आर्ट में सम्मान दिया गया। Post navigation सुरुचि साहित्य कला परिवार ने किया देशभक्ति एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सुरक्षाकर्मी को बंधक बना फैक्ट्री में डाका डालने वाले 04 गिरफ्तार