लार्ड जीसस स्कूल ने देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता में बाजी मारी मानव रचना स्कूल की गरिमा आर्य ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ‘भारत माँ की संतानें हम…’, ‘अपनी धरती, अपना अम्बर, अपना हिंदुस्तान…’ ‘एक रहे हैं एक रहेंगे, भारत की संतान हैं’ गुरुग्राम – ‘ हम भारत के वासी भारत हमारा है, हमे जान से प्यारा है ‘ ‘ जिंदाबाद है वतन’ जैसे देशभक्ति गीतों से जी. आई. ए. हाउस का सभागार गुंजायमान हो उठा । अवसर था सुरुचि साहित्य कला परिवार के तत्त्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभक्ति समूहगान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन का जो रविवार 28 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे से किया गया । देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता में लार्ड जीसस स्कूल ने प्रथम, रोटरी पब्लिक स्कूल व शारदा इंटरनेशनल शिव नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । यूरो इंटरनेशनल सेक्टर 37 को तीसरा स्थान मिला जबकि सी. सी. ए. स्कूल व ब्लू बेल्स स्कूल को प्रोत्साहन पुरस्कार से संतोष करना पड़ा । भाषण प्रतियोगिता में मानव रचना की गरिमा आर्य ने प्रथम , सुचेता मेमोरियल की ख्वाहिश ने द्वितीय एवं ले. अतुल कटारिया की प्राची सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निशु व सुरभि को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया । टीम पुरस्कार में सुचेता मेमोरियल ने प्रथम, ले. अतुल कटारिया ने द्वितीय व शारदा इंटरनेशनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं वीणा अग्रवाल के मधुर कंठ द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । प्रथम सत्र में सी. एस. आर. हरियाणा के वाईस चेयरमैन बोधराज सीकरी मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे जबकि स्वाभिमान मंच, हरियाणा के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । ज्ञातव्य है कि गत कई वर्षो से निरन्तर नेचर इंटरनेशनल के अध्यक्ष शरद गोयल के सौजन्य से स्व. मूलचन्द गोयल स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । गत 25 वर्षों से निरन्तर साहित्य और कला के माध्यम से समाज मे अपनी महती भूमिका निभाता हुआ सुरुचि परिवार अपना रजत जयंती वर्ष हर्षोउल्लास से मना रहा है । द्वितीय सत्र में स्टॉरेक्स यूनिवर्सिटी के पुर्व उपकुलपति डॉ अशोक दिवाकर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जबकि पुर्व आयुक्त आबकारी व कराधान विभाग कुलबीर सिंह मलिक ने इस सत्र की अध्यक्षता की । डॉ आर. पी. सिंह, मेजर के. सी. सन्दल, कर्नल कँवर प्रताप सिंह, निर्मल यादव , अरुण माहेश्वरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । संस्था अध्यक्ष डॉ धनीराम अग्रवाल नेअतिथि गण का शाब्दिक स्वागत किया और अपने उदबोधन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया । जी. आई. ए. अध्यक्ष जे. एन. मंगला ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका बखूबी निभाई । त्रिलोक कौशिक ने प्रथम सत्र व नरोत्तम शर्मा ने द्वितीय सत्र का संचालन किया । गायक एस. के. रोहिल्ला, प्राध्यापक डॉ लोकेश शर्मा व संगीता जी ने गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि डॉ सुरेश वशिष्ठ , डॉ सुरेखा शर्मा व मोनिका शर्मा ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । शरद गोयल के माध्यम से उपस्थित बच्चों, शिक्षकों एवं अतिथि को वंदे मातरम पत्र वितरित किया गया । बोधराज सीकरी ने अपने उदबोधन में कहा अधिकारों के साथ हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी ध्यान होना चाहिए । हमारे मन मे संविधान व तिरंगे के प्रति सम्मान होना चाहिये । त्रिलोक शर्मा ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुये कहा संस्कृति , संस्कार और दिव्य मन्त्र सफलता के सूत्र हैं । ये हमारी चेतना को जागृत करते हैं । शरद गोयल ने कहा प्रतियोगिता में नये देशभक्ति गीत सुनने को मिले और सभी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति से सभागार को देशभक्तिमय कर दिया । भाषण प्रतियोगिता के विषय ‘ स्वतंत्रता के 75 वर्ष – एक आकलन ‘ पर बच्चों के प्रस्तुति की उन्मुक्त कंठ से सराहना की गई । डॉ अशोक दिवाकर, कुलबीर सिंह मलिक एवं कर्नल कँवर प्रताप सिंह ने उक्त विषय पर अपने विचार भी रखे और प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया । डॉ अग्रवाल ने कार्यक्रम में सहयोगी रहे प्रत्येक सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस अवसर पर शशांक मोहन शर्मा, रविन्द्र यादव, , मीनाक्षी सक्सेना, बृज मोहिनी रोहिल्ला, हरीन्द्र यादव, मंजू भारती, सुनील पुजारी, राम लाल ग्रोवर, रजनेश त्यागी, किशोर पाहुजा, मदन सोनी, मोहन कृष्ण भारद्वाज, मेघना शर्मा, संयम मराठा, रघुबीर सिंह बोकन, सुरिन्दर मनचन्दा राधा शर्मा, अंजलि श्रीवास्तव, आशा डाटा सहित कई गणमान्य महानुभाव, साहित्य व कला प्रेमी विराजमान थे । Post navigation 133 एसपीओ के पदों की भर्ती प्रक्रिया आगामी 30 अगस्त से 31 अगस्त तक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय गुरुग्राम में होगी गुरूग्राम में कलाग्राम-कला सम्मान पाने पर कलाकारों में खुशी की लहर