-युवाओं को रक्तदान के प्रति किया गया जागरुक गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में फरीदाबाद से पहुंची टीम ने रक्त संग्रहण किया। सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान के लिए शिविर लगाए जाते हैं। आजीवन सदस्यता भी रेडक्रॉस की ओर से लोगों को दी जाती है, ताकि समय पर उन्हें जनसेवा के लिए आमंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। इसमें हमें सदैव अग्रणी रहना चाहिए। जीवन में किसी को कभी भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। इसलिए हमारे अस्पतालों, ब्लड बैंक में रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों का ब्लड गु्रप विशेष है, उन्हें तो रक्तदान करते रहना चाहिए। क्योंकि वह रक्त बहुत ही रेयर होता है। ऐसे में वे किसी मरीज की जान बचाकर पुण्य के भागी बन सकते हैं। कैंप की संयोजक श्यामा राजपूत रही। इस दौरान डीटीओ जतिन शर्मा, कुणाल मंगला, अतुल पराशर, आकाक्षां, कविता सरकार, रमेश, सरोज, कमला समेत काफी संख्या में स्टाफ सदस्य मौजूद रहे । Post navigation डीसीपी पूर्व, की अध्यक्षता में डी लेवल वेलफेयर बैठक विदेश भेजने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से रहें सावधान : डीसी