सोहना बाबू सिंगला सोहना कस्बे के निकटवर्ती गांव खरोदा में स्थित एक होटल पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने छापा मारकर अवैध बोरवेल को सील कर दिया है। होटल में भारी अनियमितताएं थी। टीम में करीब आधा दर्जन सरकारी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। शुक्रवार को खंड के गांव खरोदा में स्थित वंश होटल में सीएम फ्लाइंग ने छापामारी करके अनियमितताएं पकड़ी है। टीम के पहुंचने पर होटल में हड़कंप मच गया। कर्मचारी गण इधर-उधर भागने लगे। सीएम फ्लाइंग के साथ जिला योजनाकार विभाग, बिजली विभाग, खेल विभाग, पंचायत विभाग आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। टीम ने उक्त होटल के पीछे बने स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। जिसके लिए होटल संचालक ने अवैध बोरवेल स्थापित किया हुआ था। जिससे स्विमिंग पूल में पानी लिया जाता था। इसके अलावा बिजली मीटर का लोड भी कम पाया गया। डीटीपी विभाग द्वारा भूमि का निरीक्षण भी किया गया। जिसके लिए विभाग ने कार्रवाई करने के फरमान जारी कर दिए हैं। बिजली विभाग भी ओवरलोड मीटर होने पर कार्यवाही करेगा। टीम में बीडीपीओ विभाग के जेई आमिर अहमद, बिजली विभाग जेई राजेश कुमार, पटवारी दिनेश कुमार, खेल विभाग के कोच रविंदर सिंह आदि मौजूद थे। बता दें कि उक्त होटल गांव खरोदा निवासी ज्ञानचंद पुत्र गंगाराम संचालित कर रहा था। Post navigation सोहना में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित। पार्षदों ने उठाई समस्याएं सोहना नगरपरिषद उप प्रधान पद का चुनाव स्थगित….. दावेदारों के लटके चेहरे