नैना चौटाला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा किया पुतला दहन, विजिलेंस को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की

चरखी दादरी  जयवीर फौगाट

25 अगस्त, दादरी जिले में पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद लोगों में रोष बना हुआ है। जिले के सामाजिक संगठनों ने बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला पर पंचायतों के खातों से फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बाढड़ा विधायक नैना चौटाला के पुतले के साथ दादरी शहर में रोष प्रदर्शन किया और बाद में परशुराम चौक पर उनका पुतला दहन किया।मामले को लेकर अगुवाई कर रहे अधिवक्ता संजीव ने इसकी शिकायत को भेजी है। जिसमें उन्होंने विधायक नैना चौटाला व दादरी व बाढड़ा में उनके नजदीकी लोगों पर भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात कहते हुए इस फर्जीवाड़े की विजीलेंस से जांच की मांग की है।

इसके अलावा उन्होंने दो सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने संज्ञान नहीं लिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा और विधायक नैना चौटाला सहित उनकी टीम पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजीव तक्षक की अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने विधायक नैना चौटाला के पुतले के साथ शहर में रोष प्रदर्शन किया और परशुराम चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान उनके साथ भाकियू, किसान सभा व अधिवक्ताओं सहित कई संगठनों के सदस्य मौजूद थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ने विधायक नैना चौटाला पंचायतों का पंचायत विभाग के पास चार्ज आने से अब तक फर्जी बिलों व फर्जी टेंडरों द्वारा करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए विजिलेंस को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!