गुरुग्राम। आज रिअर्थ लाइफ NGO द्वारा गुरुग्राम के हुड्डा मेट्रो स्टेशन से एक मुहिम की शुरुवात की गई। जिसमें 500 ऑटो में मुफ्त सैनेट्री नैपकिन रखे गए और इसकी जानकारी के स्टिकर ऑटो के अंदर लगाए गए। रिअर्थ का मकसद है कि अगर कोई महिला ऑटो या कैब से रास्ते मे कही जा रही है और अचानक से उनकी माहवारी शुरू हो जाती है तो वो इस आपात स्थिति में ड्राइवर से मुफ्त सैनेट्री पैड ले सकती है। जिस प्रकार गाड़ी ऑटो में आपातकाल के लिए मेडिकल किट होती है उसी तरह महिलाओं के लिए अब माहवारी किट भी मौजूद रहेगी।

रिअर्थ से राकेश हुक्मा का पोता ने बताया कि हमारा मकसद माहवारी से जुड़ी शर्म और अफवाहों को खत्म करना चाहते है और महिलाओं को ऐसी स्थिति में शर्म और डर से बचाने के लिए ऑटो और कैब में पैड उपलब्ध करवा रहे है। इस मुहिम को हम धीरे धीरे पूरे दिल्ली एनसीआर की कैब और ऑटो तक ले जाने का लक्ष्य रखा है। आज हमने इसकी शुरुआत की ओर इसमे हमे आज हरियाणा ऑटो चालक का पूरा सहयोग मिला है। ऑटो में पेड़ खत्म हो जाने पर हरियाणा ऑटो चालक संघ के कार्यालय से इसे रिफिल कर सकते है। इस मौके पर सिद्धार्थ भाटिया, सुनील सैनी, केशिका , गौतम सैनी, योगेश जी (महामंत्री हरियाणा ऑटो चालक संघ) देवेंद्र मिनर्वा( मिनेर्वा ज्वेलर्स) ऋतुराज मौजूद रहे।

error: Content is protected !!