– निगम टीमों ने राजेन्द्रा पार्क, बजघेड़ा रोड़ एवं रेलवे रोड़ आदि क्षेत्रों में छापामारी करते हुए 43 व्यक्तियों के चालान करने के साथ ही 250 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक किया जब्तगुरूग्राम, 23 अगस्त। सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध संबंधी जारी निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा गठित 7 विशेष टीमें विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को निगम टीमों ने राजेन्द्रा पार्क, बजघेड़ा रोड़ व रेलवे रोड़ आदि क्षेत्रों में अचानक छापामारी की। छापेमारी के दौरान टीमों ने 43 व्यक्तियों के चालान किए तथा उन पर 30500 रूपए का जुर्माना लगाया। यहीं नहीं, टीमों ने मौके पर 250 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने की भी कार्रवाई की। टीम में सफाई निरीक्षक जितेन्द्र, गौरव व हरीश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार टीमों को लगातार आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। Post navigation बिजली कनेक्शन काटने के फ़र्ज़ी मैसेज की साइबर ठगी से बचें जिलावासी: डीसी गुरुग्राम श्रमिकों की मांगों को पूरा कराने का होगा प्रयास: सुधीर सिंगला