-सेहत को लेकर फिक्रमंद रहती थीं टिकटॉक स्टार, रेगुलर जिम में करती थीं वर्कआऊट
-खान-पान का भी रखती थीं खास ख्याल, 21 सितंबर को था जन्मदिन
भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है. उनकी एक बेटी है. वहीं सोनाली फौगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है.

हिसार, 23 अगस्त – मौत से पहले सोनाली फौगाट ने गोवा से अपनी मां को फोन कर साजिश की आशंका जाहिर की थी। सोमवार रात को सोनाली ने खाना खाया। इसके बाद उन्हें कुछ गड़बड़ शरीर में महसूस हुई। सोनाली ने अपनी मां को फोन किया। सोनाली ने मां से कहा कि खाना खाने के बाद उसे अजीब सा महसूस हो रहा है। गड़बड़ हो रही है। इस सिलसिले में सोनाली की बहन और जेठानी रेमन फौगाट ने हिसार में कहा कि सोनाली की उनकी मां से सोमवार रात फोन पर बातचीत हुई थी। सोनाली के शरीर में गड़बड़ की बात कहने पर उसकी मां ने कहा कि आप डॉक्टर के पास चले जाओ। रेमन के अनुसार मंगलवार सुबह तो फोन ही आ गया था कि सोनाली का निधन हो चुका है। सोनाली की बहन ने कहा कि सोनाली ने 27 अगस्त को फार्म हाऊस में आने की बात भी कही थी। साथ में फोन पर मां से यह भी कहा कि मुझे मेरे साथ कुछ साजिश लग रही है और कोई मेरे ऊपर कुछ कर रहा हो। सोनाली ने सुबह के बाद शाम को अपनी मां को फोन किया। रेमन ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे सोनाली की अपनी छोटी बहन अमन से बात हुई थी और उस समय वह बिल्कुल ठीक थी। रेमन ने कहा कि सोनाली को कोई रोग नहीं था।

गौरतलब है कि सोनाली इसी 21 सितंबर को 43 साल की होने वाली थीं। सोनाली अपनी सेहत को लेकर काफी फिक्रमंद रहती थीं। बिग बॉस के घर में रहते हुए भी ऐसा नजर आया था। खान-पान का खास ध्यान रखने के साथ सोनाली नियमित रूप से जिम में वर्कआऊट करती थीं। कभी-कभार स्विमिंग भी किया करती थीं। इसके साथ ही सोनाली न केवल राजनीतिक रूप से पूरी से सक्रिय थीं, बल्कि वे नियमित रूप से व्यस्त समय में से वक्त निकालकर इंस्टाग्राम के लिए अपनी वीडियो भी शूट करती थीं। इसके अलावा राजनीति में से कुछ वक्त निकालकर अभी भी कुछ पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक एलबम में लगातार काम कर रही थीं। ऐसे में एकाएक हार्ट अटैक से इस तरह की एक्टिव और सेहत के प्रति सतर्क तरीके से जीवन जीने वाली सोनाली की मौत की खबर पर सवाल उठने लाजिमी हैं।

गौरतलब है कि 22 अगस्त से 25 अगस्त तक सोनाली गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं। सोनाली की हार्ट अटैक से हुई मौत को लेकर राजनेता नवीन जयहिंद ने संशय जाहिर करते हुए हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच की मांग की। कांग्रेस के युवा नेता योगेश सिहाग ने भी सवाल खड़े किए। सोनाली की बहन रेमन जो सोनाली की जेठानी भी हैं, ने हिसार में मंगलवार को कहा कि सोनाली अपनी सेहत के प्रति काफी सावधान रहती थी। उन्हें कोई बीमारी भी नहीं थीं। सोमवार शाम के समय ही सोनाली ने अपने ही अंदाज में सेशल मीडिया पर अपनी कुछ खास तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में सोनाली पिंक कलर की साड़ी और पिंक पगड़ी में खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों में ऐसा नजर नहीं आ रहा है कि उनकी तबीयत खराब हो। सोमवार सोनाली ने खाना खाया और उसके बाद एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

गोवा मैडीकल कालेज में हो रहा है पोस्टमार्टम
वहीं ऐसा सामने आया है कि सोनाली फौगाट का मैडीकल गोवा के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को हार्ट अटैक आने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। सोनाली के परिजनों की मानें तो सोनाली ने सोमवार को खाना खाने के गांव अपनी मां को फोन किया था। सोनाली की मां और उनके पारिवारिक सदस्य फतेहाबाद जिला के गांव भूथनकलां में रहते हैं। परिवार के सदस्य गोवा के लिए निकल चुके हैं।

बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट गोवा में शूटिंग के सिलसिले से गई थी. मौत के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने पगड़ी पहनी हुई है. इस वीडियो में वो बॉलीवुड के गाने ‘रुख से जरा नकाब हटा दो’ पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में सोनाली खुशी से दौड़ती भी नजर आ रही हैं. वहीं इस आउटफिट में उन्होंने कुछ फोटोज़ भी शेयर किए थे. सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके इस पोस्ट पर हैरानी जता रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए कमेंट बॉक्स में श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.

error: Content is protected !!