-कमलेश भारतीय विवादों की रानी सोनाली फौगाट नहीं रहीं । गोवा में हार्ट अटैक से मृत्यु होने का समाचार है जो उसके प्रशंसकों को बहुत दुखी कर गया । सोनाली फौगाट भाजपा में शामिल होकर मंडी आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी थीं और बेशक हार गयीं लेकिन चर्चा में बनी रहीं । आखिरी बार कुलदीप बिश्नोई ही सोनाली फौगाट के घर गये मनाने के लिए लेकिन सोनाली का जवाब था का वह भी भाजपा टिकट की दावेदारी करेगी । अब सोनाली नहीं रहीं लेकिन उसने जो मार्किट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की जूतों से पिटाई की और बाकायदा वीडियो बनवाकर वायरल करवाया , वह आज बहुत याद आ रहा है । यही क्यों सुल्तान सिंह की डिमोशन भी करवा दी । अपने इसी तरह के व्यवहार के लिए सोनाली चर्चित रहीं । सोनाली को टिक टाॅक स्टार भी कहा जाता रहा । फिर टिक टाॅक बंद हो गया तो सोनाली ने फेसबुक पर ही अपने वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिये । मात्र 41 बरस की सोनाली को चाहे कितने भी विवाद क्यों न हुए हों , भाजपा ने पार्टी में बनाये रखा , यह भी एक आश्चर्य ही है । सोनाली फौगाट एक्ट्रेस भी थीं और इसे राजेश बब्बर द्वारा निर्देशित हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं ‘ में एसपी के रोल में पसंद किया गया था । इस फिल्म का प्रीमियर हिसार के सिटी माॅल में हुआ था जिसमें निर्माता सतीश कौशिक , निर्देशक राजेश बराबर , हीरोइन अभिनेत्री रश्मि और हीरो अभिनव के साथ देखा गया था । सोनाली को इंडिया टूडे के बीस कलाकारों में भी जगह मिली थी तो बिग बाॅस में भी ।सोनाली फौगाप को विदा और नमन् । Post navigation सोनाली फोगाट ने मां से कहा था, खाने में गड़बड़ है…… सोनाली फोगाट की बहन का बड़ा बयान एचएयू के छात्र अंकित का जर्मनी के शीर्ष विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में हुआ चयन