हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े 35980 पदों को भरने की बजाय इन पदों को ही सरकार समाप्त करने तिकडमे भिडा रही है : विद्रोही 23 अगस्त 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में दावा किया कि जिस तरह आदमपुर विधानसभा क्षेत्र व हिसार जिले से सम्बनिधत भाजपा-जजपा से जुड़े पिछड़े, दलित, किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग के नेता-कार्यकर्ता भारी तादाद में कांग्रेस में शामिल हो रहे है, वह बताता है कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव कुलदीप बिश्नोई परिवार व भाजपा के लिए वाटरलू सिद्ध होने वाला है। विद्रोही ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई परिवार की निजी सवार्थो की राजनीति व भाजपा-जजपा सरकार की किसान, मजदूर, विकास विरोधी सोच के चलते आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के आमजन बिश्नोई परिवार व भाजपा को करारा सबक सिखने का मन बना चुका है। आदमपुर व हिसार जिले के जमीन से जुड़े भाजपा-जजपा के विभिन्न नेताओं व कार्यकर्ताओं के कांग्रेस का दामन थामने से पूरे प्रदेश में साफ संदेश जा रहा है कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व चौ0 उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस की जड़े फिर से ना केवल मजबूत हो रही है अपितु जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को फिर से सत्ता सौंपने को भी मन बना चुकी है। विद्रोही ने कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र व हिसार जिले में विभिन्न दलों, सामाजिक संगठनों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की कांग्र्रेस में शामिल होने कीे जो शुरूआत हुई है, उसी तर्ज पर पूरे हरियाणा में ईमानदार, जुझारू, किसान, मजदूर, आमजन हितैषी नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे है। शीघ्र ही अहीरवाल क्ष़ेत्र के रेवाडी, महेन्द्रगढ़ व गुरूग्राम जिले के भी प्रमुख नेता व कार्यकर्ता कांग्रेस का दामन थामकर भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ अहीरवाल से भाजपा के सफाये की शुरूआत करेंगे। वही विद्रोही ने आरोप लगाया कि अध्यापकों की रेशनालाईलेशन पोलिसी के नाम से तबादले व पोस्टिंग के बहाने भाजपा खट्टर सरकार प्रदेश के 20 हजार शिक्षक पदों को समाप्त करने का षडयंत्र रचकर शिक्षा ढांचे को अस्त-व्यस्त करके ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को कमजोर करके निजी स्कूलों को बढ़ावा देने का कुल्सित कुप्रयास कर रही है जिसके चलते अभी तक 301 सरकारी स्कूलों को बंद किया जा चुका है। विद्रोही ने बताया कि हरियाणा में सरकारी स्कूल शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 126136 है और इन पर 90156 शिक्षक कार्यरत है और 35980 शिक्षक पद खाली पडे है। रेशनेलाईजेशन करने के बाद कुल पद 74712 रह जायेंगे और विभिन्न स्कूलों में 51429 पदों को कैप्ट रख दिया गया है जिसमें 15444 शिक्षकों के कार्यरत पद कैप्ट रखे गए है। वहीं हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े 35980 पदों को भरने की बजाय इन पदों को ही सरकार समाप्त करने तिकडमे भिडा रही है। विद्रोही ने आरोप लगाया कि रेशनेलाईजेशन के बहाने भाजपा-जजपा सरकार इसी वर्ष लगभग 20 हजार शिक्षक पदों को खत्म करके निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने ग्रामीण क्षेत्रां ेमें सरकारी स्कूलों के शिक्षा ढांचे को ध्वस्त कर रही है। Post navigation अब वीटा बूथों पर भी उपलब्ध होंगी मिठाइयां इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने मंगलवार को हलका कालका के गावों में जनसम्पर्क किया