स्कूल में बायोलोजी, गणित टीचर, व पीटीआई के पद हैं रिक्त

रिक्त पद जल्द नहीं भरे तों स्कूल पर ताला लगाने की चेतावनी

फतह सिंह उजाला
पटौदी। खण्डेवला के (रा.व.मा. विद्यालय खण्डेला ) से शिक्षा विभाग द्वारा बायोलोजी, गणित, व पीटीआई का पद रिक्त किये जाने पर ग्रामवासियों में भारी रोष है। इसलिये समस्त पंचायत व एस एम सी व अभिभावकों के  द्वारा स्कूल के उप प्रधानाचार्य  अनिल भारद्वाज को ज्ञापन सौपा गया है। ग्रामवासियों ने सीधी चेतावनी भी दे दी अगर स्कूल में अध्यापको के रिक्त पद जल्द नहीं भरे गए तो स्कूल पर ताला लगाने से भी परहेज नहीं करेंगे।

प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया गया है कि अगर रिक्त पद नी जल्द से जल्द अध्यापक नही रखे गये तों स्कूल को गांव  वाले ताला लगा देंगे । इस स्कूल के आसपास के ग्रामवासियो के द्वारा बताया गया कि यहां खंडेवला, तिरपडी, बसुन्डा के भी बच्चे स्कूल पढने आते है। अगर अध्यापक नही होगे तो बच्चे कैसे पढ़ाई करेगें?  इस मोके पर सरपंच सूरजमुखी, प्रेमचन्द राठी, एस एम सी अध्यक्ष प्रवीण देवी, प्रवीन, मीरा देवी, एस एम सी सदस्य सतीस, पंडित हरिराम, सत्यप्रकाश गौरव राठी, पप्पन प्रधान, योगेश सतीस, जय भगवान प्रजापति, एस एम सी  सदस्य खंडेवला आदि  गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

error: Content is protected !!