हांसी , 20 अप्रैल । मनमोहन शर्मा भवन निर्माण मजदूर संघ इटंक के कार्यालय में पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता तहसील प्रधान नवीन कुमार मैहरा ने की। मीटिंग में भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव कुष्ण कुमार नैन विशेष रूप से मौजूद रहे। मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार की मजूदर विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्माण मजदूरों को श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा मिलने वाली सुविधाएं न मिलने जैसे कन्यादान, छात्रवृति, साइकिल, औजार बैनीफिट आदि सुविधाएं न मिलने के चलते रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने कहा कि वर्कस्लिप को बार-बार रिजेक्ट करना जैसी समस्याओं को लेकर 27 अगस्त को उकलाना में श्रम मंत्री अनूप धानक के निवास पर प्रदर्शन के रूप में हांसी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूर पहुंचेंगे। प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार नैन ने बताया कि पहले भी वह इस मुद्दे को लेकर श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मीटिंग के दौरान तहसील प्रधान नवीन कुमार मैहरा ने पदाधिकारियों की जिम्मेवारी लगाते हुए गांव-गांव मजूदरों को 27 अगस्त को उकलाना पुरानी तहसील में पहुंचने का आहवान किया। इस अवसर पर हंसराज मैहरा, सुरेश, दलबीर, मुकेश, सतपाल, रवि, सचिन आदि मौजूद रहे। Post navigation खट्टर सरकार ने सरकारी शिक्षकों के पद समाप्त किए जाने पर छात्रों के पेरेंट्स ने विरोध किया धरना व प्रर्दशन राजनीति जीवन का हिस्सा है, हर समाज को इसमें सक्रिय रहना चाहिए : विनोद शर्मा