यह गाँजा बिजनौर, उत्तर-प्रदेश से खरीदा गया थामुनाफा कमाने को गुरुग्राम में सप्लाई करने आए थे फतह सिंह उजालागुरूग्राम। एक दिन पहले 19.अगस्त को निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सोहना की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से गाँजा रखने/बेचने वाले गाड़ी पर सवार 03 युवकों ’नरेन्द्र कुमार, देशबन्दु उर्फ बब्बन व दीपक कुमार’ को गांव नजदीक राजीव चौक, गुरुग्राम से ’18 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा व 01 कार सहित’ काबू किया है। इनके विरूद्ध थाना सीविल लाईन्स, गुरुग्राम मे एनडीपीएस एक्टं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुआ गाँजा ये बिजनौर, उत्तर-प्रदेश से खरीदा था और मुनाफा कमाने के लिए गुरुग्राम में सप्लाई करने आए थे, किन्तु गाँजा बेचने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें गाँजा सहित गिरफ्तार कर लिया। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation CIA सोहना, गुरुग्राम की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान व दुबई से धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार….. मेयर मधु आजाद ने एक नई मोबाइल मैडीकल क्लिीनिक वैन को दिखाई झंडी