आने वाले समय में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ेगी इसलिए यहां सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाया जाएगा- मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री ने मां अमृता आनंदमयी का लिया आशीर्वाद, हरियाणा में 2400 बैड का अस्पताल स्थापित करने के लिए किया धन्यवाद चंडीगढ़, 17 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में मां अमृता आनंदमयी द्वारा स्थापित किया गया 2400 बिस्तर का अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल है। यह अस्पताल आने वाले समय में देश की बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं में मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए मां अमृता आनंदमयी को प्रदेश की जनता की तरफ से साधुवाद हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को अमृता अस्पताल में मां अमृता आनंदमयी से आशीर्वाद लेने के बाद उनसे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले समय में अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में यहां सार्वजनिक परिवहन सेवाओं की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। ग्रेटर फरीदाबाद सहित अमृता अस्पताल के लिए बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मानवता की दिशा में बड़ा कदम है और उन्हें जिस भी मदद की जरूरत होगी प्रदेश सरकार हमेशा उसके लिए तैयार मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिटी बस सर्विस की सेवाओं को भी अस्पताल तक पहले से ही विस्तार दे दिया गया है। इसके अलावा एफएमडीए द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद में एक अलग से बस डिपो भी स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान मां अमृता आनंदमयी जी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका सपना है कि कोई भी व्यक्ति अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इसी सोच के साथ उन्होंने केरल राज्य के कोच्चि के बाद हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में यह दूसरा अस्पताल स्थापित किया है। मां अमृता आनंदमयी जी ने कहा कि वह स्वयं तो केरल में रहती हैं और यहां अस्पताल आप सभी लोगों को ही संभलना है। उन्होंने मदद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी किया। इस पर मुख्यमंत्री ने मां अमृता आनंदमयी जी का आभार जताया कि हरियाणा सरकार मानवता के इस बेहतरीन कार्य में हमेशा साथ खड़ी है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, तिगांव से विधायक राजेश नागर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। Post navigation पिछड़ा वर्ग को इन्हीं पंचायत चुनाव में मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ- हुड्डा गेमिंग कम्पनी के साथ हुई ठगी, हरियाणा पुलिस की साइबर टीम ने बचाये 30 लाख रुपये