गुरूग्राम, 15 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरूग्राम के लघु सचिवालय तथा विकास सदन में 51 फुट ऊंचाई के दो तिरंगे झण्डे लगाए गए हैं जिनका आज उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव ने विधिवत रूप से रिबन काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी, एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विभु कपूर, सीएसआर ट्रस्ट के एडीशन सीईओ गौरव भी थे। ये झण्डे हर घर तिरंगा अभियान के तहत लगाए गए हैं। लघु सचिवालय में तिरंगा झंडा मुख्य पार्किंग स्थल में तथा विकास सदन में तिरंगा झंडा वहां बनाये गए पार्क में लगाया गया है। डीसी ने कहा कि तिरंगा राष्ट्रीय गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है और लघु सचिवालय परिसर में शान से लहराता तिरंगा, सचिवालय के स्थान को दूर से चिन्हित करने में सुविधाजनक होगा। उन्होंने कहा कि ये दोनो झण्डे सीएसआर के तहत लगवाए गए हैं। Post navigation जीयू में धूमधाम से मनाया गया आज़ादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस’, शहीद जवानों को किया याद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार