गुरुग्राम – दिनांक 01.08.2022 को पुलिस थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने सेक्टर-15 स्थित उनके किराए के मकान से चोरी की सूचना दी। उसने बतलाया कि दिनांक 30.07.2022 को करीब 7.30 PM पर यह अपने बच्चो के साथ सैक्टर-14 की मार्किट गया था। 9.15 PM पर जब यह वापस आया तो इसने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चेक करने पर ज्वेलरी, लैपटॉप, बैग, LED TV, गाड़ी के चाबी व डॉक्युमट्स नही मिले, जिन्हें कोई अज्ञात घर का ताला तोड़कर चोरी करके ले गया। इस सम्बन्ध में धारा 457, 380 IPC के तहत आ अभियोग अंकित किया गया।

उप-निरिक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले शातिर आरोपी को कल दिनांक 14.08.2022 को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान बिजेन्द्र सिंह उर्फ टोपी के रूप में हुई।

पूछताछ में उसने बतलाया कि इसने मकान का ताला बंद देखा तो ताला तोड़कर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। यह पहले भी दिल्ली व गुरुग्राम में चोरी की करीब 01 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुका है तथा पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

उपरोक्त अभियोग में चोरी हुए सामान में से 02 लैपटॉप, 01 मोबाईल फोन, 01 LED, 01 गाड़ी की चाबी, 01 जोड़ी पाजेब (चांदी), 01 लैपटॉप बैग व अन्य कागजात आरोपी के कब्जा से बरामद किए गए है।

आरोपी को आज दिनांक 15.08.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!