गुरुग्राम 13 अगस्त। हरियाणा सरकार ने नवगठित नगर निगम मानेसर के वार्डों की वार्ड बंदी के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया है। इस बारे में हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग से आदेश जारी किए गए हैं। इस कमेटी में गुरुग्राम के उपायुक्त, शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक या उनका प्रतिनिधि और नगर निगम मानेसर के आयुक्त अथवा उनके प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। आदेशों में कहा गया है कि नगर निगम आयुक्त का प्रतिनिधि यदि नियुक्त किया जाता है तो वह सहायक आयुक्त के पद से नीचे नहीं होना चाहिए। आदेशों में इस एडहॉक कमेटी को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 6 अन्य व्यक्तियों का सहयोग लेने के लिए भी कहा गया है। इनमें पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश ज़रावता, बादशाहपुर के विधायक श्री राकेश दौलताबाद, मानेसर से मास्टर बलबीर सिंह, रविदत्त नखडोल, भांगरोला से बालकिशन तथा रिशिराज राणा शामिल हैं। Post navigation पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की 3 जिलों की जनसुनवाई 19 अगस्त को गुरुग्राम में ब्रेकिंग न्यूज गुरुग्राम……… गुरुग्राम के पंचगांव चोक पर किसानों ने लगाया जाम