छात्रों ने जज साहब को फूलमालाएं पहना राष्ट्र ध्वज सौंपा
प्रत्येक देशवासी अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व एंव पहली महिला रजिस्ट्रार  और सदस्य न्यायिक सीमा शुल्क, उत्पाद और सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण दिल्ली जज रचना गुप्ता ने समस्त देशवासियों से  अपील  करते हुए कहा कि  देशभर में 13 अगस्त से शुरू हो रहे हर घर तिरंगा, अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यह प्रत्येक नागरिक के लिए गौरव का पर्व है । राष्ट्रीयता के इस उत्सव में प्रत्येक देशवासी अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।        

यह बात उन्होने अपने निवास सेकटर 49 में हाथो में राष्ट्र ध्वज लिए मां भारती के गगनभेदी नारे लागाते पहुंचे केम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल फर्रूखनगर के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही । स्कूल के छात्रों ने जज साहब को फूलमालाएं पहना कर ससम्मान राष्ट्र ध्वज सौंपा । रचना गुप्ता ने कहा कि यह  अभियान एक पावन महोत्सव के रूप में मनाएँ और अपने घर में तिरंगा लगाकर या घर के ऊपर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपने स्नेह और तिरंगे के लिए सम्मान को प्रदर्शित करें।  इस अवसर पर जज रचना गुप्ता ने स्कूल के सभी छात्रों का लेखन सामग्री देकर सम्मान किया और उनके उज्जव भविष्य की कामना की इस मौके पर स्कूल के निर्देशक एंव चेयरमैन राजेश ठक्कर, कराटे कौच राजू किडवाल, दीपक कुमार, दिनेश कुमार , छात्र  दीप्ति, सायंतिका,वर्षित, अंश, रौनक, केशव, निखिल वत्स, गर्वित, करन यादव, अंश राठी, सक्षम आदि मौजूद थे ।

error: Content is protected !!