– सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन से शुरू होकर राजीव चौक, रेलवे रोड, हरीश बेकरी, गुरूद्वारा रोड़, जिला सैनिक बोर्ड, मोर चौक होते हुए तिरंगा यात्रा पहुंची स्वतंत्रता सेनानी भवन

गुरूग्राम, 12 अगस्त। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद व निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन से शुरू होकर, राजीव चौक, रेलवे रोड़, हरीश बेकरी, गुरूद्वारा रोड़, जिला सैनिक बोर्ड व मोर चौक होते हुए वापिस स्वतंत्रता सेनानी भवन में पहुंची।

इस मौके पर मेयर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति के दिल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक नागरिक जुड रहा है। नगर निगम गुरूग्राम व जिला प्रशासन गुरूग्राम द्वारा अभियान के तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा लोगों तक तिरंगा झंडा पहुंचाने के लिए सभी वार्डों में अलग-अलग टीमें कार्य कर रही हैं। मेयर ने कहा कि राष्ट्रपे्रम के जोश व नई उमंग के साथ देश का प्रत्येक नागरिक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहा है। उन्होंने गुरूग्राम वासियों से आह्वान किया कि राष्ट्रीय गौरव की इस अनंत यात्रा में सभी सहभागी बनें।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, अखिलेश कुमार यादव व डा.नरेश कुमार, निगम पार्षद सुनील गुर्जर, समाजसेवी उदयबीर अंजना, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक सहित नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सैनिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!