-तैयारियों को लेकर हुई बैठक, झंडा, कैप आदि वितरित किए जाएंगे

गुरुग्राम – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 अगस्त को शहर में बाइक पर तिरंगा यात्रा निकलेगी। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं भाजपा सह प्रवक्ता यशपाल बत्रा की अगुवाई में इस संबंध में एक कमेटी बनाई गई है। गुरुवार को यात्रा की तैयारी को लेकर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कमेटी ने तिरंगा यात्रा का रूट तैयार किया। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को निकाली जाएगी। पहले यह यात्रा 14 अगस्त को निकाली जानी थी, लेकिन अब एक दिन पहले शनिवार को ही शहर में बाइक पर तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला हुआ।

यशपाल बत्रा ने बताया कि यात्रा शाम 5:30 बजे जितेंद्र बहल पार्क न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से शुरू होकर एवं विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई 7:30 बजे वापिस जितेंद्र बहल पार्क न्यू कॉलोनी गुरुग्राम पर समाप्त होगी। बत्रा के मुताबिक तिरंगा यात्रा न्यू कालोनी के जितेंद्र बहल पार्क से यात्रा शुरू होकर केडीएच, मेहता टेलर, गाबा निवास, गीता भवन, मदन पुरी गली नंबर 3, अर्जुन नगर, बसई रोड, मल्होत्रा ज्वेलर्स, चौक से बाईं दिशा में, ओल्ड रेलवे रोड, होटल राजवंशी के पास से यू टर्न- सोहना चौक बाईं और घूमते हुए सदर बाजार में प्रवेश करेगी। यहां से सदर बाजार होते हुए मुख्य डाक खाना, न्यू रेलवे रोड, सेक्टर 4, सेक्टर 4-7 रोड, न्यू कॉलोनी होते हुए वापिस जितेंद्र बहल पार्क में समाप्त होगी।

बत्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा में लगभग 1000 लोग बाइक,स्कूटर, स्कूटी आदि पर सम्मिलित होंगें। सबको तिरंगे झंडे, कैप, पटके, रिस्ट बैंड आदि उपलब्ध कराएं जाएंगे।

तिरंगा यात्रा की तैयारी लेकर गुरुवार को यशपाल बत्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षद मधु बत्रा, डॉ परमेश्वर अरोड़ा, सुनील कुमार देवेंद्र कुमार ,राजन, राज ठक्कर विरेंद्र कुमार, संजय नूहानी, राका गांधी, राकेश खुराना, मयंक परमार, वीरेंद्र थरेजा, राजीव चावला, जितेंद्र अरोड़ा,प्रवीण सतीजा, रजनीश सिंह, एसपी अग्रवाल, वेद ग्रोवर, अजीत सिंह, जयप्रकाश, विशाल, बिशन, वेद प्रकाश गाबा, सचिन वर्मा, विकास मेहता, नीतू सिंह ज्योति चोटानी, लविशा, नीलम राधा गुप्ता, दीप, नरेंद्र यादव, मनजीत एवं विनय मौजूद रहे।