करोना योद्धाओं के समर्थन में आए भीम आर्मी व किसान संगठन हिसार,10 अगस्त 2022 – चौधरी देवीलाल संजीवनी करोना कोविड़ अस्पताल से निकाले गए करोना योद्धाओं ने फिर से भूख हड़ताल शुरू कर सोमवार को उपायुक्त प्रियंका सोनी के ऑफिस के आगे 2 घंटे तक धरना दिया। इस दौरान डीसी ऑफिस में नही थी। भूख हड़ताल पर बैठने वाले मोनिका, जैकी व अमित तीन करोना योद्धा है। इनके समर्थन में भीम आर्मी,किसान यूनियन, पगड़ी संभाल जट्टा, संयुक्त किसान मोर्चा चंदूनी आदि किसान संगठन आ गए है। सीटीएम विजया ने आकर करोना योद्धाओं का ज्ञापन लिया और एक सप्ताह में करोना योद्धाओं की समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप भांखड़,कुलदीप खरड़,स्ंतलाल अंबेडकर ने कहा की करोना योद्धाओं के मामले में जिला प्रशासन ने वादा खिलाफी की है। करोना योद्धाओं की मांगे जायज है तथा प्रशासन को इनकी मांगो को तत्काल पूरा करना चाहिए। प्रदीप भांखड़ ने कहा की मांगे पूरी नहीं होने तक करोना योद्धाओं का धरना जारी रहेगा। Post navigation आयुष्मान भारत योजना में देशभर के एससी- एसटी व ओबीसी परिवारों को सम्मलित करने बारे प्रधानमंत्री व एनसीएससी को भेजा ज्ञापन लघु कथा ………. फासला