हिसार,10,अगस्त 2022 – आयुष्मान भारत योजना में देशभर के एससीएसटी व ओबीसी परिवारों को समलित करने व इस योजना के विस्तार करने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन को उपायुक्त हिसार के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। एडवोकेट बजरंग इन्दल व प्रदीप भांखड़, एडवोकेट विनोद गूरी ने कहा की आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक अच्छी और बड़ी योजना है। समय की नजाकत को देखते हुए इस योजना के विस्तार व इसमें सुधार की जरूरत हैं। एडवोकेट इन्दल ने कहा की इस योजना में स्ममिलित होने की पात्रता वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निर्धारित की गई है। यदपी देशभर में अब एक दशक में आए भारी उतार चढ़ाव व करोना कोविड काल से करोड़ों आम नागरिक बदहाल हुए है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहानुभूति पूर्वक विचार कर आयुष्मान भारत योजना में देशभर के सम्पूर्ण एससीएसटी,ओबीसी व जरनल परिवारों को जल्द से जल्द शामिल करें। इसके अलावा इस योजना का विस्तार कर है तरह के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की बीमारियों का इलाज निशुल्क व अनिवार्य किया जाए। वहीं ज्ञापन में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन से भी अनुरोध किया गया है की वो भी इस योजना बारे केंद्र सरकार को निर्देशित करें। इस मौके पर एडवोकेट अनिल जलंधरा, एडवोकेट अनिल पंचाल, एडवोकेट सुमन मुंदलियां, विक्रम पंघाल, रवि गाड़ा व अन्य उपस्थित रहे। Post navigation बिहार की कारीगरी और नयी सरकार करोना योद्धाओं ने फिर शुरू की भूख हड़ताल,डीसी ऑफिस पर लगाया धरना