ढाबा से मोटरसाईकिल पर सवार हो अपने घर के लिए निकलाचर लङकों ने रोक लिया और हथियार से सिर में चोटें मारीसभी लड़को ने मारपीट करते हुए उससे 35 हजार लूट लिये फतह सिंह उजालागुरूग्राम। बीती 17/18. जुलाई को पुलिस थाना मानेसर में सूचना मिली कि सेठी ढाबा के पास लूट हुई है। पीड़ित व्यक्ति ने बतलाया कि वह नेेशनल हाईवे-48 पर राजपूत ढाबा चलाता है। 17/18. जुलाई की रात को समय करीब 12.10 बजे वह अपने ढाबा से मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए निकला था, तभी ढाबा से कुछ दूरी पर ही 04 लङकों ने इसको रुकवा लिया तथा हथियार से इसके सिर में चोटें मारी व मारपीट करते हुए इससे 35 हजार रुपयों की नगदी लूट ली। इस सम्बन्ध में धारा 341, 394, 397, 34 बी – 25 (1-8) आर्म्स एक्ट के तहत थाना मानेसर, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में उप-निरीक्षक दलपत, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस वारदात में संलिप्त रहे एक आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान ’मोहित’ के रुप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ हथियार के बल पर मारपीट करने व नगदी लूटने की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करके एक दिन के लिए पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है। Post navigation कर्जा चुकाने के लिए ज्वैलर्स की दुकान में की लूट सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था के खिलाफ _आप पार्टी का जोरदार प्रदर्शन