मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज – बोले कांग्रेस सोचती है कि उनसे तुलना न करें, लेकिन उनका हिसाब भी लेना पड़ेगामानसून सत्र का दूसरा दिन समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की प्रेसवार्ता चंडीगढ़, 9 अगस्त – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि खनन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार सख्ती कर रही है। इसका नतीजा है कि आज खनन से 2015 से अब तक प्रदेश का राजस्व 4660 करोड़ रुपये हो गया है जो इस साल के अंत तक 4800 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस के राज की बात करें तो उनके 10 साल के कार्यकाल में खनन से महज 1267 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था। मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खनन से जुड़ी लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं और इन पर कार्रवाई भी की जाती है। पुलिस वाहनों को भी जब्त करती है। कांग्रेस के राज में खनन से जुड़ी महज 871 एफआईआर दर्ज हुई और 31 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि हमारे कार्यकाल में 2406 एफआईआर दर्ज हुई है और 154 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि नूंह में डीएसपी की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें अभी तक 12 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर सैकड़ों अवैध वाहनों को भी जब्त किया है। अगले विधानसभा सत्र में पूरी तरह आनलाइन होगी विधानसभामुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा में ई-विधा की नई व्यवस्था देखने को मिली है। हरियाणा की विधानसभा तीसरी ऐसी विधानसभा बन गई है जो पूरी तरह आनलाइन हो गई है। विधायक इस नए सिस्टम को सीख रहे हैं। अभी आनलाइन व फिजिकल दोनों सिस्टम से विधानसभा को चलाया जा रहा है लेकिन अगले विधानसभा सत्र से पूरी तरह से आनलाइन नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) के माध्यम से कार्य किया जाएगा। इस सत्र में विधानसभा के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले यह 10 से 2 बजे तक का रहता था लेकिन इस बार 11 बजे से 6 बजे तक का किया गया है। इससे विधायकों को 6 घंटे काम का समय मिल गया है। इसके अलावा विधानसभा परिसर में विधायकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें 100 रुपये खर्च करके विधायक थाली ले सकते हैं। कॉमनवेल्थ में हरियाणा के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शनमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ खेलों में बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत ने कुल 61 पदक जीते हैं, जिसमें से 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं। इनमें से हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक जीते हैं, जिनमें 9 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। हरियाणा सरकार की खेल नीति सराहनीय है। कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 1 करोड़ 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 75 लाख, कांस्य पदक विजेता को 50 लाख और चौथे स्थान पर आने वाले को 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ-साथ कामनवेल्थ में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को साढ़े 7 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। पंजाब यूनिवर्सिटी में लिया जाएगा हरियाणा का हिस्साहरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा का हिस्सा लिया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी में किन्हीं कारणों से 1997 में हरियाणा की भागीदारी खत्म कर दी गई थी। अब फिर से हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए हिस्से की मांग की गई है। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है जबकि उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भी पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा की हिस्सेदारी की मांग उठाई है। हरियाणा पंजाब यूनिवर्सिटी में अपने हिस्से का पूरा खर्च देने को तैयार है। इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य मौजूद रहे। Post navigation बेईमान नेताओ के हाथ मे मेरे देश का तिरंगा अच्छा नही लगता – नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी यूथ विंग का विधानसभा घेराव के साथ जोरदार प्रदर्शन, दी गिरफ्तारी