टोल प्लाज़ा कम्पनी तथा दोषी बाउंसरों के ख़िलाफ़ की जाए सख़्त से सख़्त कार्रवाई-चौधरी संतोख सिंह। गुरुग्राम। 29 जुलाई, 2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि सोहना घामड़ोज टोल प्लाज़ा पर बाउंसरों द्वारा स्थानीय महिला उसके पति तथा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट बहुत ही शर्मनाक है तथा इसकी कड़ी निंदा करते हैं तथा सरकार से माँग करते हैं कि टोल प्लाज़ा कम्पनी तथा दोषी बाउंसरों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए सोहना नगर परिषद वार्ड नंबर एक के गाँव रायसीना का एक स्थानीय परिवार जब अपनी गाड़ी में बैठकर घामड़ोज टोल प्लाज़ा पर पहुँचा तो टोल पर खड़े बाउंसरों ने गाड़ी पर चढ़कर उसके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार व मार पिटाई की।गाड़ी में एक बुज़ुर्ग महिला तथा तीन छोटे छोटे बच्चे भी थे।टोल प्लाज़ा पर इस तरह एक परिवार के साथ दुर्व्यवहार व बेदर्दी से मार पिटाई करना बहुत ही शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि जब पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है तो फिर अभी तक दोषी बाउंसरों के ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के आने जाने के लिए पहले से ही सोहना-गुरुग्राम रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था।उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब सोहना-गुरुग्राम निवासियों के आने जाने के लिए पहले से ही रोड का इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद था,तो फिर स्थानीय निवासियों पर टोल टैक्स क्यों? उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति एलिवेटेड रोड को इस्तेमाल नहीं करते तथा एलीवेटेड रोड के नीचे से ही टोल प्लाज़ा पर पहुँचते हैं,तथा स्थानीय निवासियों के लिए टोल प्लाज़ा पर दोनों तरफ़ टोल फ़्री लेन बनायी जाए। उन्होंने कहा कि टोल प्लाज़ा कम्पनी तथा दोषी बाउंसरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करके पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। Post navigation ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलेगा प्रति एकड़ एक लाख बीस हजार का अनुदान : डीसी, गुरुग्राम पर्यूषण पर्व के दौरान मांस की दुकाने बन्द रखने के निर्देश