गुडग़ांव, 27 जुलाई (अशोक) : जिला अदालत की जिला बार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जिले की विभिन्न अदालतों में कार्य स्थगित रखा गया। जिला बार के प्रवक्ता का कहना है कि पानीपत व पलवल की जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पुलिस विभाग के अभद्र व्यवहार को लेकर जिला बार ने कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया। विभिन्न अदालतों में अधिवक्ता पेश नहीं हुए। प्रॉक्सी अधिवक्ताओं ने पेश होकर मामलों में अगली तारीखें ली। दूर-दराज से आने वाले मुवक्किलों को बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। इन मुवक्किलों का कहना था कि बुधवार को उनके मामलों की सुनवाई थी, लेकिन कार्य स्थगित होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। जिला बार ने पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि पुलिस विभाग को अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता का व्यवहार नहीं करना चाहिए। अधिवक्ता व पुलिस विभाग एक दूसरे के पूरक हैं। ऐसी घटनाओं से दोनों पक्षों को बचना चाहिए, ताकि पानीपत व पलवल जैसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। Post navigation गुरुग्राम में अस्तित्व बचाने के प्रयास में कांग्रेस ग्राम संरक्षक योजना के तहत मैंने गांव को नहीं, गांव बहोड़ा कलां ने मुझे गोद लिया है : अनुराग रस्तोगी