पहरावर में भगवान परशुराम मंदिर की रखी नींव – जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक 26 जुलाई – आज रोहतक में एक अनोखी कावड़ यात्रा देखने को मिली और ये कावड़ यात्रा नवीन जयहिंद की ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ थी | जयहिंद यह कावड़ हरिद्वार हरकी पौड़ी से शुरू हुई और उसके बाद यमुनानगर, पंचकुला , चंडीगढ़ , अम्बाला, कुरुक्षेत्र , करनाल, पानीपत , सोनीपत , गोहाना से होती हुई रोहतक शहर से पहरावर में पहुंची | इस अवसर पर कावड के साथ- साथ 31-31 फीट के त्रिशूल व फरसे को साथ लेकर पुरे रोहतक शहर की परिक्रमा करते हुए भोले के भक्त पहरावर में पहुंचे | जयहिंद सहित सभी भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल चढाया | इसके साथ ही इस अवसर पर 37 बिरादरी के 108 प्रतिनिधि भी मोजूद रहे जिन्होंने भगवान परशुराम मन्दिर की स्थापना में अपना सहयोग देने व भाईचारे का संदेश दिया | जयहिंद ने कहा कि भगवान परशुराम मंदिर बनाने के लिए नींव रख दी गई है | इसके साथ ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है | सरकार जल्द से जल्द जमीन को लेकर अधिसूचना जारी करें नहीं तो जैसे जमीन पर कब्जा लिया है वैसे ही अधिसूचना भी जारी करवा लेंगे | यह किसी एक समाज के लिए नहीं बल्कि सभी बिरादरियों के भले के लिए काम किया जा रहा है | पहरावर में आज शिवलिंग की स्थापना के साथ 31 फीट के त्रिशूल व् 31 फीट के फरसे सहित भगवन परशुराम मन्दिर की नींव रखी गई | इस अवसर पर सैकड़ों भोले के भक्त मोजूद रहे व् देशी घी के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया | नवीन जयहिंद ने बताया कि 5 मुद्दों को लेकर ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ लेकर आये हैं – रोहतक के पहरावर गांव में बनने वाले गौड़ संस्थान के स्कूल, कालेज, ओर हॉस्पिटल के लिए मुख्यमंत्री जल्द से जल्द 100 करोड़ रुपये जारी करे ताकि समाज 37 बिरादरी के लिए इनका निर्माण कर सके|गौड़ संस्था द्वारा बनाए जाने वाले हॉस्पिटल में सभी बिरादरियों का इलाज होगा नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं प्रदेश में 25 लाख बेरोजगार हैंबेरोजगार युवाओं द्वारा नौकरी की बाट देखते-देखते उम्र भी निकल रही हैं नवीन जयहिंद ने बताया कि बेरोजगारी के कारण ही प्रदेश में युवा अपराध की तरफ जा रहे हैं विधायको को मिलने वाली धमकी इसका उदाहरण हैं विधायको को तो AK-47 की सुरक्षा मिल जाएगी लेकिन जनता किसके भरोसे रहेगी प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी हैं नवीन जयहिंद ने बताया कि प्रदेश में हर रोज उजागर होने वाले भ्रष्टाचार के मामलों में भी प्रदेश पहले स्थान पर आ रहा हैं हर सरकारी विभाग में नित नए-नए भ्रष्टाचार के मामले उजागर होना इसका सीधा उदहारण हैं प्रदेश में शायद ही कोई ऐसा विभाग शेष बचा हुआ हैं जहां भ्रष्टाचार के मामले दिखाई ना दे रहे हो एचपीएससी घोटाला, फार्मेसी घोटाला तो मात्र छोटे घोटाले हैं प्रदेश में एक भी ऐसा सरकारी विभाग नही हैं जहां कमीशन का खेल नही खेला जा रहा हो बिना कमीशन दिए सरकारी विभागों में जनता का कोई काम नही हो रहा हैं जयहिंद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश दूध और दही के लिए जाना जाता हैं लेकिन जब से प्रदेश में खट्टर सरकार आई हैं प्रदेश शराब ओर नशे करने के मामले में जाना जाने लगा हैं इससे शर्म की ओर क्या बात होगी जब शराब और नशे को खरीदने का प्रचार किया जा रहा हैं जिसके सेवन करने से सिर्फ परिवार की बर्बादी हैं Post navigation किसान नहीं बल्कि कंपनियों के हित में है फसल बीमा योजना- हुड्डा अमित शाह फिर आये मुख्यमंत्री से मिलने तो फिर पूछूँगा यही 5 सवाल: नवीन जयहिंद