जनता के लिए 100 बार जेल जाने को तैयार -जयहिंद जयहिंद गृहमंत्री अमित शाह का रास्ता रोकने व् सांड फेंकने के मामले में कोर्ट के सामने हुए पेश बंटी शर्मा रोहतक 28 जुलाई – आज नवीन जयहिन्द व उनके 20 साथी गृहमंत्री अमित शाह का विरोध करने को लेकर हुए मुकदमे की पेशी पर रोहतक कोर्ट पहुंचे। जयहिन्द ने बताया कुछ साल पहले हरियाणा प्रदेश में गौ माता के लिए कहीं भी चारा उपलब्ध नही था ओर गाय सड़कों पर खुले आम घूम रही थी तो गऊओं की दुर्दशा देखते हुए हमने खुट्टा गाड़ अभियान चलाया था उस समय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक आये हुए थे। उनसे भी हमारा यही सवाल था कि आपने गऊओं के नाम वोट तो लिए पर गऊओ के चारे का भी बंदोबस्त आपको करवाना चाहिए। जयहिन्द ने कहा कि उस वक्त भी उनके अमित शाह से पांच सवाल थे और आज भी वही है – महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था व् गायों की दयनीय स्तिथि को लेकर | आज इन सभी मामलो में प्रदेश के हालत बद से बदतर हो चुके है | प्रदेश लगातार पिछड़ताजा रहा है | अगर मुद्दे उठाने से जेल होती है तो ऐसे हजार केस कर दे सरकार कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जनता की आवाज उठाते रहेंगे पुलिस नहीं दे रही नवीन जयहिंद के खिलाफ गवाही – जयहिंद आज हुई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जयहिंद ने बताया कि इस मामले को दर्ज हुए लगभग छह साल हो चुके है| इस मामले में पुलिस द्वारा 4 अगस्त 2017 में एफआईआर दर्ज हुई थी और IPC एक्ट 1860 के तहत 120-B,147,149,186,353,383 धाराये लगाई गई है | नवीन जयहिंद सभी तारीखों पर कोर्ट के सामने पेश हुए लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई भी गवाही देने से किनारा कर रही है | अब देखना ये है कि ये मामला और कितना लंबा चलता है | गौरतलब हैं कि नवीन जयहिंद अपने अलग अंदाज में मीडिया में हमेशा सुर्ख़ियो में रहते हैं अमित शाह के आगे विरोधस्वरूप मृत सांड को डालना हो या खिलाड़ियो का खेल कोटा बहाल करवाना हो या फिर बेरोजगारो की आवाज उठाना हो या गौड़ ब्राह्मण संस्था की जमीन का मुद्दा उठाना हो या मुख्यमंत्री की सदबुद्धि के लिए मुख्यमंत्री सदबुद्धि कांवड़ यात्रा निकालना हो हर मुद्दे को उठाने का जयहिंद का अपना अलग ही अंदाज दिखाई देता हैं Post navigation 31-31 फुट के त्रिशूल व फरसे के साथ पहरावर पहुंची ‘मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा’ – नवीन जयहिंद सरकार गोल्ड मेडलिस्ट सूरज शर्मा को गोद ले वरना समाज सूरज को गोद लेगा – नवीन जयहिन्द