विधायक जी जो डर गया समझो मर गया– जयहिंद
गब्बर के गुंडे डरा रहे है विधायकों को -जयहिंद
प्रदेश में दूसरी बार बनाई गई सरकार जनता पर थोपी हुई सरकार हैं – नवीन जयहिंद

बंटी शर्मा

सोनीपत – नवीन जयहिंद द्वारा हरिद्वार से शुरू की गई “मुख्यमंत्री सद्बुद्धि कांवड़ यात्रा” 24 जुलाई को रात को सोनीपत पहुंची थी व सोमवार को यह यात्रा रोहतक के लिए रवाना हुई |

जयहिंद ने सोनीपत पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि सरकार न तो प्रदेश की कानून व्यवस्था व् अर्थव्यवस्था सम्भाल पा रही है, न बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नशाखोरी , खनन माफिया को खत्म कर पा रही है | आज जिस तरह के हालत प्रदेश में है उससे देख लग रहा है प्रदेश में कंस का राज है कायरों का राज है | विधायक को धमकियां मिल रही है जिसके चलते विधायक इस्तीफे तक देने को तैयार है | सरकार विधायको को तो AK -47 के लाइसेंस वाले सुरक्षाकर्मी मिल जायेगे लेकिन जनता की सुरक्षा का क्या , उनकी सुरक्षा कौन करेगा |

जयहिंद ने कहा कि सोनीपत के विधायक ने तो डर के मारे इस्तीफा तक दे दिया था और उन्हें देन भी चाहिए जब इतने भी सक्षम नहीं है उनकी खुद की सुरक्षा नहीं है तो वे जनता के लिए क्या ही करेंगे | इससे साफ़ है कि प्रदेश में जंगलराज की अति हो चुकी है | गृहमंत्री अपने आप को गब्बर सिंह बताते है जबकि गब्बर सिंह डाकू थे और संभा और कालिया उसके गुर्गे थे इसी तरह प्रदेश में भी गृहमंत्री सो रहे है और उनके गुंडे उगाही कर रहे है | सरकार यह सब कुछ सरकार की सह पर हो रहा है | खनन माफिया ने पहाड़ -नदिया सब खोखला कर दिया है लेकिन सरकार ने अपनी आँखे मुंदी हुई है और अराजकता का माहौल बनने दे रही है | आज सोनीपत में जो कानून व्यवस्था का हाल है उसके लिए सरकार जिम्मेदार है |

जयहिंद ने बिगड़े बोल बोल दिए और एक पत्रकार द्वारा दिग्विजय चौटाला के ऊपर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए जयहिंद ने कहा कि अब गुंडों को भी धमकियां मिलने लगी हैं जयहिंद ने नेताओ की तुलना प्रदेश के गुंडों से कर डाली जयहिंद का कहना हैं कि पहले धमकियां नेताओ ओर विधायको के गुर्गों द्वारा दी जाती थी लेकिन अब स्वयं नेताओ को धमकियां मिल रही हैं

जयहिंद ने कहा कि पांडवों ने 5 गावं के लिए धर्म युद्ध किया था और हम 5 मुद्दों को लेकर सरकार से समाधान मांग रहे है अगर सरकार कोई समाधान नहीं करती है सरकार के खिलाफ धर्म-युद्ध की शुरुआत की जायेगी |

जयहिंद ने वही सरकार द्वारा खोली गई नंदी गौशालाओं पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गायों के नाम पर वोट के साथ -साथ गायों का चारा भी खा गई है | अब कहा रहे है कि गौशालाओं को भी ठेके दे दिया जायेगा |

जयहिंद ने कहा कि सरकार जनता की सेवा के लिए व विपक्ष संघर्ष के लिए होता है | लेकिन हरियाणा सरकार जनता के पैसे पर सेवा ले रही है और विपक्ष मुर्दा हो चुका है | विपक्ष अपनी रैलियां कर रहा है , मीटिंग कर रही है लेकिन जनता के मुद्दों पर शब्द तक नहीं बोल रहा है |

सरकार सबसे पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें , युवाओं को रोजगार दे , नशाखोरीबंद करें, भ्रष्टाचार खत्म करें व् पहराव में गौड़ ब्राह्मण संस्था के जमीन का नोटिफिकेशन जारी कर वहां स्कूल -अस्पताल , कॉलेज बनवाने के लिए 100 करोड़ रूपये जारी करें |

इसलिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व् उनके विधायकों को गंगाजल भेंट करेंगे ताकि उन्हें सद्बुध्दि मिले -शक्ति मिले और प्रदेश की जनता की भलाई कर सके |

26 जुलाई को पहरावर में भगवान परशुराम की रखी जाएंगी नींव -जयहिंद

जयहिंद ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश की जनता की जनता को सरकार ने अपने आप पर छोड़ दिया हैं जनता में त्राहि त्राहि हैं जनता को समझ नही आ रहा हैं कि वो दूसरी बार किसे वोट दे बैठे हैं जनता ने दूसरी बार वोट तो सरकार के बदलाव के लिए दी थी लेकिन दूसरी बार की सरकार उन पर थोपी गई सरकार हैं

जयहिंद का कहना हैं कि ‘मुख्यमंत्री सदबुद्धि कांवड़ यात्रा’ जो हरिद्वार से चली थी जिसका समापन पहरावर गाँव की गौड़ संस्था की जमीन पर 26 जुलाई को पूरा हो रहा हैं और उसी जमीन पर 26 जुलाई को भगवान भोले नाथ की त्रिशूल ओर भगवान परशुराम का प्रतीक फरसा रखकर नींव रख दी जाएंगी और मंदिर का निर्माण समाज द्वारा मिलकर सहयोग की भावना के साथ किया जाएगा

error: Content is protected !!