विभिन्न स्कूलों, आरडब्ल्यूए व मार्केट क्षेत्रों में नगर वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति किया जा रहा है जागरूक
– अभियान के तहत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का भी दिया जा रहा है संदेश

गुरूग्राम, 25 जुलाई। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में आमजन को जागरूक करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के तहत विभिन्न स्कूलों, आरडब्ल्यूए व मार्केट क्षेत्रों में नगर वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जानकारी देने हेतु नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 14 जुलाई से एक माह का विशेष जागरूकता कार्यक्रम सैक्टर-4 स्थित ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल से शुरू किया गया था। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद द्वारा शुभारंभ किए गए इस कार्यक्रम के तहत अब तक सैक्टर-4 मार्केट, सैक्टर-46 मार्केट, एसडी मैमोरियल स्कूल, ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल सैक्टर-10, रॉकफोर्ड पब्लिक स्कूल, आर्केडिया मार्केट साऊथ सिटी-2, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा, सैक्टर-23 मार्केट, आरडब्ल्यूए साईं कुंज, द्रोणा पब्लिक स्कूल, व्यापार केन्द्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडग़ांव गांव आदि में कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी जा रही है तथा पौधारोपण के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।

इस विशेष अभियान के तहत सोमवार को द्रोणा पब्लिक स्कूल रविनगर में सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त बहुखंडी, कृष्णपाल यादव, प्रिंसीपल भीष्म भारद्वाज व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण किया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संदेश दिया। इन विशेष कार्यक्रमों में नगर निगम गुरूग्राम के वरिष्ठ अधिकारीगण व निगम पार्षद भी बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। इनमें विशेष रूप से डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद सीमा पाहुजा, मधु बत्रा, बह्म यादव, रविन्द्र यादव, दिनेश सैनी व शकुंतला यादव, भाजपा नेता राकेश यादव, संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, विजय यादव, नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रमों का सफल आयोजन प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!