चंडीगढ़ , 21 जुलाई – हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से शुरू होगा। इस प्रस्ताव को गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दी गई । इसकी जानकारी हरियाणा के खेल मंत्री श्री संदीप सिंह ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । बैठक में 11 एजेंडे रखे गए। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की तिथि भी तय की गई। सत्र की अवधि का निर्णय हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी। सत्र के संबंध में अनुशंसा हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट के मुख्य एजेंडों में हरियाणा पुलिस में 2 हजार स्पेशल पुलिस आफिसर (एसपीओ) की भर्ती का था। इसके तहत भूतपूर्व सैनिकों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल आदि के जवानों को भर्ती किया जाएगा । कैबिनेट ने इनकी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल मौजूद रहे। Post navigation चीन व अमेरिका के बाद भारत पूरे विश्व में तीसरा सबसे बडा स्टार्टअप हब बन चुका है : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय डीएसपी सुरेन्द्र सिंह की हत्या के मामले की न्यायिक जांच का निर्णय लिया-गृह मंत्री अनिल विज