धीरज यादव, जसविंदर राणा, ज्योति अहलावत, नवीन जून और नरेंद्र सिंह को यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी पांच प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कुल 30 पदाधिकारियों की नियुक्ति चंडीगढ़, 20 जुलाई – आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पार्टी की यूथ विंग को विस्तार दिया गया। आप हरियाणा प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के निर्देश पर संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। युवा नेता धीरज यादव, जसविंदर राणा, ज्योति अहलावत, नवीन जून व नरेंद्र सिंह को यूथ विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सोनू सिसोदिया, राहुल बैंसला, मोना सिवाच, रोहित दहिया, कुलविंदर कौर, एडवोकेट अरुण हुड्डा, परीक्षित जून, अरुण योगी, महेंद्र सिंह को यूथ विंग प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी विक्रांत भाटी, राजेश मालिक, अनुराग, मनोज गुप्ता, अमित खरब, साहिल, दक्ष चौधरी, मोहित गोयल और दीपक को दी गई है। इसके साथ यूथ विंग कुरुक्षेत्र जिला संयोजक नवनीत सैनी, कैथल जिला संयोजक प्रदीप कुमार, यमुनानगर जिला संयोजक रघुबीर सिंह, गुरुग्राम जिला संयोजक दीपक कटारिया, रेवाड़ी जिला संयोजक कपिल यादव, सोनीपत जिला संयोजक नवीन ओहलयान व पानीपत जिला संयोजक योगेश कौशिक को बनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने सभी नयनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी की नीतियों का प्रचार और प्रसार करने का काम करेंगे। Post navigation सरकार का एमएसपी पर कानूनी गारंटी से मुकरना किसानों के साथ विश्वासघात है – दीपेन्द्र हुड्डा सुरेंद्र धामू, रमेश दहिया और धर्मपाल लाठ को किसान विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी