गुरुग्राम। ताऊ देवीलाल स्टेडियम में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद गुरुग्राम व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जर्नल वीके सिंह के द्वारा 3449 करोड़ रुपये की लागत से बने 77 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं का विधायक सुधीर सिंगला ने धन्यवाद किया है। विधायक सुधीर सिंगला के साथ गुरुग्राम विधानसभा के चारों मंडल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण, पार्षद सुभाष सिंगला, पार्षद मनीष वजीराबाद, सीमा पाहुजा, नीरज यादव, अश्विनी शर्मा, योगेन्द्र सारवान, अनूप सिंह, वरिष्ठ नेता मंगतराम बागड़ी, सीएम विंडो के सदस्य अमित गोयल, आशीष गुप्ता,स्वाती टंडन, सिद्धार्थ सिद्धू, अजय जैन, अशोक डबास, नेहा अग्रवाल, रविन्द्र त्यागी, बीडी शर्मा, प्रवीण यादव, प्रदीप यादव, कर्मवीर यादव, मोनू वजीराबाद, सैकडों कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक समारोह में पहुंचे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि राजीव चौक से सोहना तक, रेवाड़ी से अटेली तक, भिवानी रोड पर 4 लेन सड़कों व हाईवे के लोकार्पण से सभी जिलों के लाखों लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सड़क एवं परिवहन मंत्री के रूप में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया जा चुका है। वे लगातार हर काम की अपडेट लेकर जल्द से जल्द पूरा कराने के पक्ष में रहते हैं। गुरुग्राम के चारों ओर सड़क बनाकर शहर से वाहनों का दबाव कम कर दिया गया है। पहले केएमपी बनाया। अब द्वारका एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है। इसके बनने के बाद और भी सहूलियत वाहन चालकों को होगी। गुरुग्राम को जाम से मुक्ति मिलेगी। Post navigation एक वृक्षारोपण और उसका पोषण: एक पहल…….“पेड़- पौधे है लगाना , विश्व की सुंदरता को है बचाना।“ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत स्कूल के छात्रों ने तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रीय ध्वज